डाक्टर्स डे पर डाक्टर पति-पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Pune / पुणे। डाक्टर्स डे पर एक डाक्टर दम्पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पति-पत्नी के बीच हुए मामूली कहासुनी में पहले पत्नी ने आत्मघाती कदम उठाते हुए फांसी लगा ली। तो वहीं बाद में पति ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

Update: 2021-07-01 16:30 GMT

Pune / पुणे। डाक्टर्स डे पर एक डाक्टर दम्पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पति-पत्नी के बीच हुए मामूली कहासुनी में पहले पत्नी ने आत्मघाती कदम उठाते हुए फांसी लगा ली। तो वहीं बाद में पति ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस द्वारा शवों को पीएम के उपरांत परिजनो को सौंप दिया गया है। पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। फिलहाल पुलिसा मामले की जांच कर रही है।

जनकारी के अनुसार पुणे के वनवाणी थाने के आजाद नगर में रहने वाली अंकिता निखिल शेंडकर उम्र 26 वर्ष और उसके पति निखिल दत्तात्रेय शेंडकर उम्र 28 वर्ष ने फांसी लगा ली। देानेा ही पेशे से डाक्टर थे। बताया जाता है दोनो पति पत्नी अलग-अलग जगह प्रैक्टिस करते थे। 

घर से लौटते समय हुआ विवाद

बताया जाता है कि अंकिता की क्लीनिक गली नम्बर 2 पर थी तो वहीं निखिल और कही पर क्लीनिक खोलकर पै्रक्टिस करता था। दोनो घर वापस आ रहे थे और फोन पर बात करने के दौरा किसी बात को लेकर दोनो मे अनबन हो गई। अंकिता निखिल की बातो से नाराज होकर जैसे ही घर पहुंची तो वह कमरे मे फांसी लगा ली। 

बाद में पति ने लगाई फांसी

जानकारी के अनुसार निखिल अपनी क्लीनिक से जब घर पहुचा तो अंकिता को कमरे में फांसी पर लटका देखा। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मर्ग कायम कर शव को अपने कब्जे मे लेते हुए पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया। और पीएम उपरांत अंकिता का शव उसका भाई ले गया। वही बाद में घर पहुंचे निखिल ने भी गुरूवार को अपने कमरे में फांसी लगा ली। एक बार फिर पुलिस निखिल के घर पहुंची और शव को पोष्टमार्टम के लिए अस्पताल ले गई। 

जांच मे जुटी पुलिस

दोनो ही आत्महत्या की घटना के बाद पुलिस मामले की बारीकी से जांच करने में जुटी हुई है। इस मामले मे पुलिस का कहना है कि आत्महत्या के पीछे की असली वजह का पता नही है। जांच के दौरान दोनो में बातचीत होने का मामला सामने आया है। मौके पर कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिलने से हत्या की आसली वजह का पता नही है। जांच के बाद ही पुरा मामला साफ होगा।

Similar News