मध्यप्रदेश: 'तेरे जैसा यार कहां' की तर्ज पर एक ही रस्सी से 2 दोस्तो ने लगाया मौत को गले..

मध्यप्रदेश: 'तेरे जैसा यार कहां' की तर्ज पर एक ही रस्सी से 2 दोस्तो ने लगाया मौत को गले..जबलपुर। दो दोस्त के ने जिस तरह से एक ही रस्सी के

Update: 2021-02-16 06:36 GMT

मध्यप्रदेश: 'तेरे जैसा यार कहां' की तर्ज पर एक ही रस्सी से 2 दोस्तो ने लगाया मौत को गले..

जबलपुर। 2 दोस्त के ने जिस तरह से एक ही रस्सी के दो फंदे बनाकर मौत को गले लगाया उससे तो हर किसी की जुबान पर याराना फिल्म और उसमें गाए गए गीत की यादें ताजा हो रही थी।

Full View Full View

आत्महत्या की यह घटना जबलपुर जिले के बढोला थाना के बरवार गांव की है। पुलिस के मुताबिक गांव के तालाब पर स्थित बरगद के पेड पर दो युवक रस्सी पर लटक रहे थे। सूचना पाकर पहुची पुलिस ने दोनो की पहचान बरवार गांव निवासी रोहित मस्लाम और मोहित मरकाम के रूप में की है।

शिवराज के दो मंत्रियों ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा, कहा ज्यादा आंकड़ें के साथ जीत दर्ज कर बनूंगा दोबारा मंत्री

दोनो थें आपस में गहरे मित्र

बताया जा रहा है कि दोनो ही युवक आपस में गहरे मित्र थें। घटना के पूर्व दोनो तालाब की मेढ़ पर बैठे हुए थे। फिर जाने क्या सूझी की उन्होने एक साथ एक ही रस्सी से मौत का रास्ता चुन लिए।

रीवा के इस शख्स ने साइकिल को ही बना दी मोटरसाइकिल, एडवांस टेक्नोलॉजी से भरपूर है साइकिल..

प्रदेश की शिवराज सरकार को हाईकोर्ट से तगड़ा झटका,14 मंत्रियो समेत जिम्मेदारों को नोटिस

रीवा: मढ़ी स्कूल की भूमि पर पानी की टंकी का अवैध निर्माण, आक्रोश व्याप्त

मध्यप्रदेश : शादी तय होने के बाद युवती ने बात करने से किया इंकार, तो एसिड फेंक दिया, दो गिरफ्तार

दीवाली के मौके पर 10 से 17 नवम्बर के बीच चलेगी हबीबगंज-रीवा-हबीबगंज ट्रेन, जानिए टाइम, स्टेशन एवं कोच की स्थिति

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like करे

Similar News