बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते हफ्ते में दो दिन लॉकडाउन रहेगा जबलपुर

जबलपुर. संस्कारधानी जबलपुर (Jabalpur) अब हफ्ते में दो दिनों तक लॉकडाउन (Lockdown) रहेगी. जिले में लगातार बढ़ रहें कोरोना संक्रमण के चलते

Update: 2021-02-16 06:25 GMT

जबलपुर. संस्कारधानी जबलपुर (Jabalpur) अब हफ्ते में दो दिनों तक लॉकडाउन (Lockdown) रहेगी. जिले में लगातार बढ़ रहें कोरोना संक्रमण के चलते हफ्ते के दो दिन लॉकडाउन रखने का फैंसला लिया गया है. इसके लिए प्रशासनिक सहमति भी बन गई है. 

बता दें बढ़ते कोरोना मामलों के चलते जबलपुर जिला प्रशासन ने आगामी हफ्ते से शनिवार और रविवार का दिन लॉकडाउन रखने का फैंसला लिया है. जबकि मध्यप्रदेश सरकार के निर्देशानुसार कल यानी रविवार के दिन सभी जिलों की तरह जबलपुर में भी लॉकडाउन 24 घंटे के लिए जारी रहेगा. इसके लिए जिले में धारा 144 लागू की गई है. जिसका उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जावेगी. इधर, जिले के ग्रामीण अंचलों में जिस दिन बाजार का आयोजन होता है, उस दिन लॉकडाउन किया जाएगा. 

जिले के बाहर से रीवा आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए होम क्वारेंटाइन के आदेश, उल्लंघन करने पर होगा प्रकरण दर्ज

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें: 
 
FacebookTwitterWhatsAppTelegramGoogle NewsInstagram

Similar News