मॉल-एयरपोर्ट में टॉयलेट के दरवाजे छोटे क्यों होते हैं

सार्वजनिक स्थानों के टॉयलेट्स (Toilets) में के दरवाजे इतने छोटे होते हैं कोई भी व्यक्ति चाहे तो झांक सकता है तथा कोई वाशरूम्स (Washrooms) के अंदर आना चाहे तो वहाँ से अंदर भी आ सकता है.

Update: 2022-05-19 12:56 GMT

Why public toilet doors are short?: आपने कई बार देखा होगा विभिन्न प्रकार की सार्वजनिक जगहों (Public Place) मॉल्स, मल्टीप्लेक्स, हॉस्पिटल्स आदि  जगहों में देखा होगा की वहां के टायलेट्स के दरवाजे काफी ज्यादा छोटे होते हैं (Public toilets short Doors), कहने का मतलब है की बाथरूम के दरवाजे जमीन से काफी ज्यादा उठे हुए होते हैं, जिसमे से कोई भी व्यक्ति चाहे तो झांक सकता है तथा उस जगह इतनी स्पेस होती है की अगर कोई बाथरूम के अंदर आना चाहे तो वहाँ से अंदर भी आ सकता है, वहीं ऊपर की ओर से दरवाजे की हाइट काफी कम होती है, जो की मन में कौतुहल पैदा करती है की आखिर क्यों प्राइवेसी की जगहों में छोटे दरवाजे लगाए गए हैं, तो चलिए आज जानते हैं सार्वजानिक रूप से उपयोग किये जाने वाशरूम (Public Place Washrooms) के दरवाजे छोटे होने के दोनों कारणों को जानते हैं?

दरवाजों का नीचे की तरफ छोटे होने के कारण 

इन सार्वजनिक जगहों के वाशरूम्स के दरवाजों को पानी के संपर्क से बचाने के लिए, दरवाजों के नीचे जगह छोड़ दी जाती है, क्यूंकि पानी के संपर्क में आने से गेट में सीलन आ जाती है, अतः ऐसा करने से सीलन से बचाव होता है. तथा एक कारण यह भी है की अगर कोई अंदर से गेट लॉक कर लेता है या बीमार है तो ऐसी स्थिति में भी उसे इस जगह से बचाया जा सकता है.  

दरवाजों के ऊपर की तरफ से जगह होने के कारण 

ठीक उसी प्रकार ऊपर की तरफ दरवाजों के छोटा होने का एक बड़ा कारण यह की कई बार सार्वजानिक जगहों में स्मोकिंग एलाउ नहीं होती जिस कारण लोग वाशरूम में जाकर स्मोकिंग करते हैं, अतः दरवाजे ऊपर की ओर से छोटे होने पर सिगरेट का धुआँ दिखाई दे जाता है, और लोग पकडे जाते हैं, इसके साथ ही अन्य सुरक्षा कारण भी, साथ अगर कोई बच्चा खुद को लॉक कर लेता है तो उसे बाहर इस ऊपर के रास्ते से बिना दरवाजे को तोड़े बचाया जा सकता है। 

Tags:    

Similar News