Train Ki Ticket Online Kaise Book Karen: मोबाइल से ट्रेन और प्लेटफॉर्म टिकट बुक करने का तरीका जान लीजिये

Train Ki Ticket Online Kaise Book Karen: आज के जमाने में सबकुछ ऑनलाइन हो जाता है बस सफर करने के लिए आपको खुद जाना होगा

Update: 2022-03-06 09:25 GMT

Train Ki Ticket Online Kaise Book Karen: आजकल का जामना अब ऑनलाइन हो गया है हर काम घर बैठे मोबाइल से हो जाता है तो कोई क्यों लाइन में खड़ा रहकर आपकी बारी का इंतज़ार करे? आप अपने मोबाइल से ट्रेन की टिकट और यहां तक की प्लेटफॉर्म टिकट भी बुक कर सकते हैं. आज हम आपको मोबाइल से ऑनलाइन ट्रेन की टिकट और प्लेटफॉर्म टिकट लेने की पूरी प्रोसेस बताने वाले हैं. 

ऑनलाइन टिकट लेने के लिए रेलवे ने एक UTS ऐप बनाया है, जिसकी मदद से जनरल और प्लेटफॉर्म टिकट आसानी से खरीदा जा सकता है। 

Online General Ticket Booking Process 

  • सबसे पहले Google Play Store से UTS App डाउनलोड कर लीजिये 
  • UTS ऐप में जो-जो जानकारी मांगे उसे भर दीजिये, घबराइए नहीं 
  • ऐप में मोबाइल नंबर, OTP, पता, लोकेशन जैसी जानकारी मांगी जाएगी उसे प्रेम से भर दीजिये 
  • इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा
  • जिस ट्रेन का टिकट बुक करना है उसका नाम या ट्रेन नंबर दर्ज कर दीजिये, आपके सामने सामान्य टिकट का ऑप्शन आजाएगा 
  • और इसी मेन्यू में प्लेटफॉर्म टिकट का भी ऑप्शन होता है, अगर आपको प्लेटफ्रॉम टिकट लेनी है तो यहीं से आप उसे भी खरीद सकते हैं।  

और कोई ऑप्शन है?

बिलकुल है आप सीधा गूगल में IRCTC डालिये, रेलवे की वेबसाइट खुल जाएगी और फिर जानकारी भर के जैसे पता, मोबाइल नंबर, लोकेशन, आधार, की जानकरी दर्ज कर दीजिये। फिर ट्रेन नंबर या प्लेटफॉर्म की डिटेल भर दीजिये। और ऑनलाइन पेमेंट करके टिकट खरीद लीजिये।  इसके आलावा भी एक ऑप्शन है आप टिकट एजेंट मतलब  यात्री टिकट सुविधा केंद्र (YTSK) के जरिये भी टिकट खरीद सकते हैं 

Tags:    

Similar News