160 किलोमीटर दूर दुश्मन के लड़ाकू विमान को निस्तेनाबूत करेगा Astra Mark 2 मिसाइल

160 किलोमीटर दूर दुश्मन के लड़ाकू विमान को निस्तेनाबूत करेगा Astra Mark 2 मिसाइल चीन और पाकिस्तान को हर तरह के युद्द से हारने भारत हर प्रया

Update: 2021-02-16 06:48 GMT

160 किलोमीटर दूर दुश्मन के लड़ाकू विमान को निस्तेनाबूत करेगा Astra Mark 2 मिसाइल

चीन और पाकिस्तान को हर तरह के युद्द से हारने भारत हर प्रयास कर रहा है। भारतीय वायु सेना अब नए जनरेशन के प्रणाली वाले Astra Mark 2 मिसाइल की जल्द टेस्टिंग करेगी । Astra Mark 2 एक air-to-air missile है। जानकारी के अनुसार यह मिसाइल 160 किलोमीटर दूर हवा में उड़ रहे दुश्मन के विमान के परखच्चे उड़ाने की क्षमता रखता है। यह मिसाइल 2022 तक भारतीय वायु सेना का हिस्सा होगा। अभी इसकी टेस्टिंग इस साल के मध्य में शुरू होगी।

pic : ANI

Astra एक विजुअल रेंज एयर-टू-एयर मिसाइल (BVRAAM) है, जो मच 4.5 पर ध्वनि की गति से चार गुना अधिक उड़ान भरती है। सभी मौसम दिन और रात में सक्षम एस्ट्रा, जो वर्तमान में लगभग 100-किमी की स्ट्राइक रेंज है, महंगी रूसी, फ्रांसीसी और इजरायल BVRAAM की जगह लेगी जो वर्तमान में भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों के लिए आयात की जाती हैं। भारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना ने पहले ही 288 एस्ट्रा मार्क -1 मिसाइलों के ऑर्डर दे दिए हैं।

मालवाहकों के थम सकते है पहिये, खाद्रय सामग्री की आयेगी समस्या और बढ़ेगे दाम…

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें: Facebook WhatsApp Instagram Twitter Telegram | Google News

Similar News