मराठी फिल्मों के दिग्गज अभिनेता श्रीकांत मोघे का निधन, 91 वर्ष के थे अभिनेता

मराठी फिल्मों के दिग्गज अभिनेता श्रीकांत मोघे को शनिवार को निधन हो गया। वे 91 वर्ष के थे। रिपोर्ट्स की माने उन्होंने शनिवार के दिन अपने पुणे स्थित आवास में अंतिम सांस ली। श्रीकांत मोघे मराठी फिल्मों के फेमस कलाकार थे।

Update: 2021-03-07 09:52 GMT

मराठी फिल्मों के दिग्गज अभिनेता श्रीकांत मोघे को शनिवार को निधन हो गया। वे 91 वर्ष के थे। रिपोर्ट्स की माने उन्होंने शनिवार के दिन अपने पुणे स्थित आवास में अंतिम सांस ली। श्रीकांत मोघे मराठी फिल्मों के फेमस कलाकार थे। वह सिंहासन जैसी कई फिल्मों में शानदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं। अभिनेता का जन्म 6 नवम्बर 1929 सांगली जिले के किरलोसकारवड़ी में हुआ था। वह आयु संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे। मीडिया की रिपोर्ट्स की माने तो उनके दो बेटे हैं। शांतनु मोघे, सुधीर मोघे। श्रीकांत मोघे ने बाइकर्स अड्डा, वासुदेव, बलवंत फड़के, भन्नाट भानु जैसी कई फिल्मों में शानदार अभिनय किया है। 

18 साल की उम्र में पहली बार पूजा भट्ट ने दिया था Kiss सीन, कहा मेरी उम्र छोटी थी और मेरे पिता महेश भट्ट ने ...

ट्रक ने 40 वर्षीय युवक को कुचला, मौके पर हुई दर्दनाक मौत

  सप्ताह में तीन दिन चलेगी रीवा - इतवारी ट्रेन, रेलमंत्री पियूष गोयल हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना

Similar News