दुनिया के सबसे महंगे स्कूल: जहां करोड़ों रुपए लगती है फीस, ऐसा क्या पढ़ाया जाता है?

World's Most Expensive Schools: दुनिया के सबसे महंगे स्कूल में क्या पढ़ाया जाता है?

Update: 2023-01-13 10:18 GMT

World's Most Expensive Schools: हर पेरेंट्स चाहते हैं कि उनका बच्चा अच्छे से अच्छे स्कूल में पड़े ताकि उसे बाकी बच्चों से बेहतर एजुकेशन मिले। लेकिन अच्छी स्कूल यानी महंगी फीस जहां आम आदमी अपने बच्चे का एडमिशन कराने की कल्पना भी नहीं कर सकता। मगर आपको बता दें कि इस दुनिया में ऐसी भी स्कूल हैं जहां करोड़पति लोग भी अपने बच्चों का एडमिशन कराने से पहले 100 बार सोचते हैं. यह दुनिया के सबसे महंगे स्कूल हैं. 

दुनिया का सबसे महंगा स्कूल कहा है 

World's Most Expensive School: हम आपको दुनिया के 5 सबसे महंगे स्कूल (5 most expensive schools in the world) के बारे में बता रहे हैं. हैरानी की बात यह है कि यह सभी स्कूल USA, India या Canada में नहीं बल्कि स्विट्ज़रलैंड में हैं. जहां बच्चों को पढ़ाने के लिए इतनी ज़्यादा फीस मांगी जाती है जितने में आप अपना और अपने बच्चे का पूरा जीवन रईसी से बिता सकते हैं. 

1. College Alpin Beau Soleil, Switzerland 


यह दुनिया का सबसे महंगा स्कूल है. जिसकी स्थापना 1910 में हुई थी. College Alpin Beau Soleil, एक बोर्डिंग स्कूल है. यहां सिर्फ 11 से 18 की उम्र के 250 बच्चों का एडमिशन होता है जो 50 अलग-अलग देशों से आकर यहां पढ़ते हैं. यहां टीचर स्टूडेंट रेशियो 4:1 है. 

इस स्कूल में किताबी ज्ञान के अलावा बच्चों को दुनियाभर में एजुकेशन ट्रिप पर ले जाया जाता है. जहां एडवेंचर एक्टिविटी भी कराई जाती है. इस स्कूल में एक साल की फीस 1.60 लाख डॉलर यानी 1.30 करोड़ रुपए है. इस स्कूल की यूनिफॉर्म ही 5 लाख रुपए की है. 

2. Institute Le Rosey, Rolle 


स्विट्ज़रलैंड के रोले में nstitute Le Rosey, है. जो दुनिया का सबसे महंगा स्कूल है. जो 1880 से संचालित है. इसे School Of Kings कहा जाता है क्योंकि यहां बेल्जियम, स्पेन, इजिप्ट, ईरान देश के राजाओं ने पढाई की थी. इस स्कूल की सालाना फीस 1.32 लाख डॉलर यानी 1.07 करोड़ रुपए है. यहां 400 स्टूडेंट्स में 150 शिक्षक हैं. 

3. Aiglon College , Villars Sur Ollon 


1949 में Villars Sur Ollon में ब्रिटिश आर्किटेक्ट जॉन सी कार्लेट ने Aiglon College की स्थापना की थी. इस स्कूल में 65 देशों के 422 स्टूडेंट्स पढ़ते हैं जिन्हे पढ़ाने के लिए 132 टीचर हैं. इस स्कूल की सालाना फीस १.20 लाख डॉलर यानी 98 लाख रुपए है  

4. St George's International School, Switzerland 


स्विट्ज़रलैंड के मोंट्रेक्स में 1927 से संचालित St George's International School, में 18 माह से लेकर 18 साल के बच्चे का एडमिशन होता है. 11 साल के बाद बच्चे को बोर्डिंग क्लास ज्वाइन करनी पड़ती है. 45 हज़ार वर्ग मीटर में फैले इस स्कूल में 60 से ज़्यादा देशों से आए 400 स्टूडेंट पढ़ते हैं. इस स्कूल की सालाना फीस 96 लाख रुपए है. एडमिशन फीस अलग से 

5. Leysin American School, Switzerland


लेसिन में मौजूद Leysin American School, की शुरुआत 1961 में हुई थी. यहां पढ़ने वाले हर बच्चे के बैंक खाते में 8 लाख रुपए जमा होना अनिवार्य होता है. और यहां सालाना फीस के रूप में 95 लाख रुपए लिए जाते हैं. 

Tags:    

Similar News