SBI Cards के शेयरों में 4 दिन बाद दिखाई दी तेजी, खरीदने की दी सलाह
एसबीआई कार्ड्स देश की मुख्य क्रेडिट कार्ड कंपनियों में से एक है। मंगलवार के शुरुआती कारोबार में एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज के शेयरों में उछाल देखा गया।
एसबीआई कार्ड्स देश की मुख्य क्रेडिट कार्ड कंपनियों में से एक है। मंगलवार के शुरुआती कारोबार में एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज के शेयरों में उछाल देखा गया। जिसके चलते निवेशकों को यह शेयर खरीदने की सलाह दी गई और ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर के लिए नए टार्गेट प्राइस भी दिए।
4 दिन बाद शेयरों में दिखाई दि तेजी
एसबीआई कार्ड्स के शेयरों में 4 दिन बाद तेजी दिखाई दी। BSE पर कंपनी का स्टॉक सोमवार को 730.45 रुपए पर बंद हुआ। मंगलवार को शुरुआती कारोबार में शेयर का भाव 2.85 फ़ीसदी चढ़कर 747.5 रुपए पर पहुंचा और मंगलवार को कंपनी का मार्केट कैप 69,957.76 करोड रुपए था।
कंपनी का नेट प्रॉफिट
दिसंबर 2021 में एसबीआई कार्ड्स में समाप्ति तिमाही में नेट प्रॉफिट में 84 फ़ीसदी की भारी तेजी हुई। 2020, अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी को 210 करोड रुपए का मुनाफा हुआ था। और और कंपनी को 2021, अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 386 करोड रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ।
साल भर में हुई भारी गिरावट
1 साल में कंपनी के शेयर का भाव 29.83 फ़ीसदी और इस साल की शुरुआत में अब तक 19.36 फ़ीसदी की भारी गिरावट हुई है। एसबीआई क्रेडिट शेयर की ट्रेंडिंग इसके 5 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से भी कम पर हो रही है।
एसबीआई कार्ड्स के शेयर का टार्गेट
मोर्गन स्टेनली ने एसबीआई कार्ड्स के शेयर के लिए 1,225 रुपए का टार्गेट तय किया। नया टारगेट 7 मार्च को शेयर बाजार बंद होने के समय कंपनी के शेयर के भाव से 67 फीसदी उछाल को दिखाता है। ब्रोकरेज फर्म ने इस लार्ज कैप को स्टॉक के लिए ओवरवेट स्टांस को भी बनाए रखा।