SBI, AXIS, HDFC, ICICI बैंक के है CREDIT CARD तो पढ़ ले ये खबर

SBI, AXIS, HDFC, ICICI बैंक के है CREDIT CARD तो पढ़ ले ये खबर..BANK NEWS : फरवरी महीने में देश में नए क्रेडिट कार्ड (CREDIT CARD) की संख्या में भारी कमी आई है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के डाटा के हवाले से मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Motilal Oswal Financial Services Limited) ने कहा है कि फरवरी में देश में 5.49 लाख नए क्रेडिट कार्ड (CREDIT CARD) जारी हुए हैं।

Update: 2021-04-21 17:46 GMT

SBI, AXIS, HDFC, ICICI बैंक के है CREDIT CARD तो पढ़ ले ये खबर 

BANK NEWS : फरवरी महीने में देश में नए क्रेडिट कार्ड (CREDIT CARD) की संख्या में भारी कमी आई है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के डाटा के हवाले से मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Motilal Oswal Financial Services Limited) ने कहा है कि फरवरी में देश में 5.49 लाख नए क्रेडिट कार्ड (CREDIT CARD) जारी हुए हैं।

एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले इसमें 47 फीसदी की गिरावट आई है, जबकि तिमाही आधार पर 22 फीसदी की गिरावट रही है। देश में कुल क्रेडिट कार्ड (CREDIT CARD) बेस 6.16 करोड़ हो गया है।

ICICI BANK के पास रहा सबसे ज्यादा मार्केट शेयर 

डिजिटल पेमेंट्स ट्रैकर रिपोर्ट के मुताबिक, फरवरी में आईसीआईसीआई बैंक (ICICI BANK) क्रेडिट कार्ड (CREDIT CARD) जारी करने में सबसे बड़ा बैंक रहा है। इसका मार्केट शेयर 36.1 फीसदी रहा है। 18.1 फीसदी मार्केट शेयर के साथ एसबीआई कार्ड (SBI CARD) दूसरे और 18 फीसदी मार्केट शेयर के साथ एसिस बैंक तीसरे स्थान पर रहा है।

SBI का सबसे बड़ा अलर्ट : ये नंबर कभी न करे सर्च, नहीं हो जाएगा पूरा अकाउंट खाली

वित्त वर्ष 2021 में क्रेडिट कार्ड (CREDIT CARD) सेगमेंट में आईसीआईसीआई बैंक (ICICI BANK) 32.4 फीसदी हिस्सेदारी के साथ टॉप पर है। जबकि 30.6 फीसदी हिस्सेदारी के साथ एसबीआई कार्ड (SBI CARD) दूसरे स्थान पर है.

Similar News