PAN Number: पैन कार्ड के 10 अंको का क्या होता है मतलब, यहाँ समझे?

PAN Number: पैन कार्ड और आधार कार्ड (Aadhaar Card) हमारे जिंदगी के सबसे अहम दस्तावेज है.

Update: 2021-12-15 07:32 GMT

pan_card

PAN Number: पैन कार्ड और आधार कार्ड (Aadhaar Card) हमारे जिंदगी के सबसे अहम दस्तावेज है. इनके बिन हमारे सारे काम अधूरे रह जाते है.  बता दे की एक व्यक्ति केवल एक बार ही पैन कार्ड बनवा सकता है.  पैन कार्ड में पड़ने वाले नंबर कभी नहीं बदला जा सकता है. आज हम आपको बताने जा रहे है की पैन कार्ड में डला 10 अंक का नंबर का मतबल किया होता है जो आप शायद ही जानते हो...

ये है मतलब 

-आपको बता दें कि पैन नंबर के शुरू के अक्षर होते हैं. यह तीन अक्षर का होता है. यह AAA से लेकर ZZZ तक कुछ भी हो सकता है.

-यह अक्षर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) द्वारा तय किया जाता है.

-इसके बाद चौथ नंबर भी अल्फाबेटिकल होता है जो कार्ड धारक के स्टेटस के बारे में जानकारी देता है.

-कार्ड का पांचवां अक्षर कार्ड धारक के सरनेम के हिसाब से होता है. इसके बाद 4 अंक लिखे होते हैं.

-यह अंक 0001 से लेकर 9999 तक कुछ भी हो सकता है.

-यह आयकर विभाग द्वारा ही दिया जा रहा है.

-इसके बाद आखिर में अल्फाबेटिकली अक्षर होते हैं.

अक्षरों का ये है मतलब

P किसी व्यक्ति का नाम हो सकता है.

H धर्म को प्रदर्शित करता है.

A व्यक्ति के समूह के बारे में बताता है.

B कार्ड धारक के निकाय की जानकारी देता है.

G सरकारी नौकरी की जानकारी देता है.

L लोकल निवासी की जानकारी देता है.

F का मतलब है फर्म.

T का मतलब है ट्रस्ट.

Tags:    

Similar News