कमलनाथ के जमाने में क्या होता था यह बताने की जरूरत नहीं: सिंधिया

कमलनाथ के जमाने में क्या होता था यह बताने की जरूरत नहीं: सिंधिया भोपाल। मुरैना में जहरीली शराब हुई मौत के बाद राजनीति जारी है। घटना के बाद पूर्व मुख्यमंत्री

Update: 2021-02-16 06:44 GMT

कमलनाथ के जमाने में क्या होता था यह बताने की जरूरत नहीं: सिंधिया

भोपाल। मुरैना में जहरीली शराब हुई मौत के बाद राजनीति जारी है। घटना के बाद पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान पर तंज कसा था। कमलनाथ में कहा था कि मध्यप्रदेश में राशन नहीं मिल रहा लेकिन शराब मिल रही है। वहीं ग्वालियर पहुंचे राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से जब मीडिया ने प्रतिक्रिया चाही तो उन्होंने सीधे कहा कि कमलनाथ के जमाने में क्या होता था यह बताने की जरूरत नहीं है।

इसका आभास आप लोगों को भी है और आम जनता को भी है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी की जो सोच व विचाराधारा है, मैं उन्हीं को अर्पित करता हूं। हमें अपना काम करना है। मैं उस गांव जा रहा हूं और पीड़ित परिवार से मिलूंगा। यह घटना दुखद और निंदनीय है। सिंधिया ने कहा कि वह सुख के समय भले किसी के साथ न रहें लेकिन दुख में जरूर साथ रहेंगे। जिन परिवारों पर दुख का पहाड़ टूटा है उनसे जरूर मिलूंगा।

Full View Full View Full View

कमलनाथ ने दिलाई याद, शिवराज ने माफियाओ को कहा था गाड़ दूंगा, टांग दूंगा, लटका दूंगा, फिर शराब माफिया कब तक लेंगे जान

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official करिये Facebook Page Like

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

Facebook WhatsApp Instagram Twitter Telegram | Google News

Similar News