MP : किसान फसल बीमा न्यूनतम राशि को लेकर सीएम शिवराज ने किया बड़ा ऐलान, कहा सरकार बनाएगी नए नियम

भोपाल। मप्र के मुखिया शिवराज सिंह चैहान ने किसानों की फसल बीमा योजना को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। यह ऐलान उन्होंने वनाधिकार

Update: 2021-02-16 06:33 GMT

MP : किसान फसल बीमा न्यूनतम राशि को लेकर सीएम शिवराज ने किया बड़ा ऐलान, कहा सरकार बनाएगी नए नियम

भोपाल। मप्र के मुखिया शिवराज सिंह चैहान ने किसानों की फसल बीमा योजना को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। यह ऐलान उन्होंने वनाधिकार पट्टा वितरण कार्यक्रम के दौरान किया हैं। सीएम शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि सरकार किसानों के हर दुख-दर्द में उनके साथ खड़ी हैं। वह किसानों को हर तरह से समृद्ध बनाना चाहती हैं। सीएम ने कहा कि हम किसान फसल बीमा न्यूनतम राशि को लेकर नए नियम बनाएंगे। ताकि किसानों की फसलों का सही तरीके से आंकलन किया जा सके और उन्हें उचित मुआवजा मिल सके।

राजनीति का ध्येय सिर्फ सेवा

सीएम शिवराज सिंह चैहान ने वनाधिकार पट्टा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि राजनीति का ध्येय सिर्फ अंत्योदय योजना एवं देश-प्रदेश की सेवा होनी चाहिए। मैं इस लक्ष्य की की प्राप्ति के लिए सतत कार्यरत हूं। आगे शिवराज सिंह चैहान ने किसानों को वनाधिकार पट्टा देते हुए कहा कि जिन लोगों का पट्टा दिया जा रहा है उनके खेत पानी पहुंचाने की समुचित व्यवस्था की जाएगी।

बिरसा मुंडा का धूमधाम से मनेगा जन्मदिन

सीएम ने वनाधिकार पट्टा के दौरान कहा कि 15 नवम्बर को हमारे भगवान बिरसा मुंडा का जन्मदिन है। जिसे पूरे प्रदेशभर में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दौरान सीएम ने कई किसानों वनाधिकार पट्टा दिया साथ ही उन्हें अश्वस्त किया कि उन्हें खेती के लिए हर संभव मदद की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान भाजपा के कई पदाधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारीगण मौजूद रहे।

रीवा: नहीं रहे पूर्वमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता रमाकांत तिवारी

युवाओं को PMEGP ऋण आवंटन न करने पर बैंक शाखा प्रबंधकों पर नाराज हुए कलेक्टर इलैयाराजा टी

5 मेट्रो रेल निगमों को लॉकडाउन के कारण 2,000 करोड़ का नुकसान हुआ : केंद्र

21 सितम्बर से खुल रहे है स्कूल, करना होगा इन नियमो का पालन….

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:  FacebookTwitterWhatsAppTelegramGoogle NewsInstagram

Similar News