रूपये की मजबूती से सोना के भाव में आ रही गिरावट, गुलजार हो रहा सर्राफा बाजार: MP NEWS
भोपाल। सोना के दाम लगातर कंम हो रहे है। जानकारी के तहत डॉलर के मुकाबले रूपया ज्यादा मजबूत हुआ है। जिसका असर सरार्फा कारोबार पर पड़ रहा और सोना- चांदी के दाम घट रहे है। मंगलवार को भी सोना-चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई है। सोना के दाम में एक हफ्ते से लगातार कंमी आ जाने से रेट में काफी अंतर आ गया है। भोपाल, दिल्ली समेत अंतर राष्ट्रीय स्तर पर भी सोना-चांदी के दाम लगातार गिर रहे है।
भोपाल। सोना के दाम लगातर कंम हो रहे है। जानकारी के तहत डॉलर के मुकाबले रूपया ज्यादा मजबूत हुआ है। जिसका असर सरार्फा कारोबार पर पड़ रहा और सोना- चांदी के दाम घट रहे है। मंगलवार को भी सोना-चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई है। सोना के दाम में एक हफ्ते से लगातार कंमी आ जाने से रेट में काफी अंतर आ गया है। भोपाल, दिल्ली समेत अंतर राष्ट्रीय स्तर पर भी सोना-चांदी के दाम लगातार गिर रहे है।
गुलजार हुआ बाजार
दाम कंम होने से एक बार फिर सोने की चमक तेज होने लगी और सरार्फा बाजार गुलजार होने लगा है। भोपाल समेत अन्य शहरों के सरार्फा बाजार मे खरीदरों की संख्या बढ़ गई है। एक तरफ रेट कंम होना कारण है तो दूसरी तरफ कोरोना सक्रमण के बीच लॉकडाउन का अंदेशा तथा अप्रैल माह में शुरू हो रहे शुभ मुर्हूत को भी कारण माना जा रहा है।
भोपाल के रेट पर नजर
प्रदेश की राजधानी भोपाल के सरार्फा बाजार में 23 मार्च को 24 कैरेट सोना 46, 430 प्रति 10 ग्राम के भाव से बिका है, जबकि 24 कैरेट सोना का भाव 52 हजार रूपये तक पहुच गया था। वही चांदी 69,500 किलों के भाव से बिक्री हुई है। भोपाल के सारार्फा बाजार में खरीदारो की संख्या अच्छी देखी गई है। अंतर राष्ट्रीय स्तर पर भी सोना-चांदी के दाम में काफी अतंर आया है।