
- Home
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- UP News : पंचायत चुनाव...
UP News : पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की मतदान प्रक्रिया शुरू, दो पक्षों में खूनी संघर्ष, पूर्व प्रधान के भाई की गोली लगने से मौत

उत्तर प्रदेश। (Up News) प्रदेश में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की मतदान प्रक्रिया शुरू है। तीसरे चरण में कुल 20 जिलों में मतदान किया जाना है। जिसके लिए 20, 727 मतदान केन्द्र एवं 49798 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। इस दौरान बूथ स्थल पर कोरोना महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेसिंग, सेनेटाइर, मास्क आदि का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
इन 20 जिलों में कुल 49798 मतदान केन्द्र पर 3,05,71,613 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस दौरान मुरादाबाद के काफियाबाद से पंचायत चुनाव को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष की खबर सामने आ रही है। इस खूनी संघर्ष में पूर्व प्रधान के भाई की गोली लगने से मौत हो गई है।
रिपोर्ट्स की माने तो काफिया बाग से वर्तमान प्रधान आशीष कुमार एवं पूर्व प्रधान मित्रपाल चुनाव मैदान में आमने-सामने हैं। रविवार की देर रात दोनों पक्ष वोटरों से संपर्क कर रहे थे। इसी दरम्यान दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। मामूली कहा-सुनी से शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते गोली चालन में तब्दील हो गया। जिसके चलते गांव में अफरा-तफरी मच गई। लोग अपनी-अपनी जान बचाकर भागने लगे। इस दौरान दोनों पक्षों से जमकर फायरिंग हुई। जिसमें पूर्व प्रधान के भाई की गोली लगने से मौत हो गई है।
इस पूरे मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूर्व प्रधान के घायल भाई को अस्पताल भिजवाया, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई है। इस पूरे मामले से गांव में दहशत का माहौल व्याप्त हैं। खबरों की माने तो गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। दोनों पक्षों पर मामला दर्ज किया जा रहा है। इस पूरे घटनाक्रम में वर्तमान प्रधान आशीष कुमार एवं निशांत कुमार को मामूली चोंटे आई है।