उत्तरप्रदेश

सेप्टिक टैंक में गिरे बच्चे को बचाने के चक्कर में 5 लोगों की जान गई, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

सेप्टिक टैंक में गिरे बच्चे को बचाने के चक्कर में 5 लोगों की जान गई, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान
x
उत्तरप्रदेश के आगरा में सेप्टिक टैंक में एक 10 साल के बच्चे के गिर गया था, जिसे बचाने के चक्कर में 5 लोगों की जान चली गई. सभी की मौत जहरीली गैस की चपेट में आने की वजह से हुई है. हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुआवजे का ऐलान किया है. सीएम ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रूपए मुआवजे के तौर पर देने की घोषणा की है. 

उत्तरप्रदेश के आगरा में सेप्टिक टैंक में एक 10 साल के बच्चे के गिर गया था, जिसे बचाने के चक्कर में 5 लोगों की जान चली गई. सभी की मौत जहरीली गैस की चपेट में आने की वजह से हुई है. हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुआवजे का ऐलान किया है. सीएम ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रूपए मुआवजे के तौर पर देने की घोषणा की है.

कैसे हुई घटना

घटना देर शाम 6.30 बजे की बताई जा रही है. बताया जा रहा है जिले के प्रतापपुरा में एक 10 वर्षीय किशोर खेलते वक़्त सेप्टिक टैंक में गिर गया. जहरीली गैस होने की वजह से वह बेहोश हो गया, जिसे निकालने के लिए उसके दो सगे भाई सेप्टिक टैंक में उतरें लेकिन काफी देर तक वे भी बाहर नहीं आएं, फिर उन सभी को बाहर निकालने के चलते किशोर का चचेरा भाई और पडोसी भी टैंक में उतर गए. लेकिन वे भी जहरीली गैस की चपेट में आ गए. पाँचों का सेप्टिक टैंक में ही दम घुट गई, जिसके चलते सभी की मौत हो गई. इसके बाद से इलाके में हाहाकार मच गया है.

यह भी पढ़ें : सिलपरा नहर में डूबे शिवसेना कार्यकर्ता का शव कड़ी मशक्कत के बाद बरामद : REWA NEWS

घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने स्थानीय जनों की मदद से सभी को बाहर निकाला और सभी को एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहाँ पांचों को मृत घोषित कर दिया गया.

सीएम ने दुःख जताया, मुआवजे का ऐलान किया

घटना को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुःख जताया है. साथ ही मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रूपए मुआवजे के तौर पर देने का ऐलान किया है.

Next Story