रीवा

सिलपरा नहर में डूबे शिवसेना कार्यकर्ता का शव कड़ी मशक्कत के बाद बरामद : REWA NEWS

News Desk
17 March 2021 4:20 PM GMT
सिलपरा नहर में डूबे शिवसेना कार्यकर्ता का शव कड़ी मशक्कत के बाद बरामद : REWA NEWS
x
रीवा। गोताखोरों एवं पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद सिलपरा नहर में डूबे युवक का शव तीसरे दिन बरामद कर लिया गया है। बताया गया है कि बीते दिवस नहर में नहाने गया युवक गहरे पानी डूब गया था। जिसकी तलाश लगातार तीन दिनों से एसडीआरएफ टीम द्वारा की जा रही थी। युवक का शव बुधवार को बरामद हुआ। नहर में डूबा युवक शिवसेना का कार्यकर्ता बताया गया है। 

रीवा। गोताखोरों एवं पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद सिलपरा नहर में डूबे युवक का शव तीसरे दिन बरामद कर लिया गया है। बताया गया है कि बीते दिवस नहर में नहाने गया युवक गहरे पानी डूब गया था। जिसकी तलाश लगातार तीन दिनों से एसडीआरएफ टीम द्वारा की जा रही थी। युवक का शव बुधवार को बरामद हुआ। नहर में डूबा युवक शिवसेना का कार्यकर्ता बताया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के शारदापुरम निवासी विकास कुमार चैरसिया पिता उमाशंकर चैरसिया 22 वर्ष बीते दिवस अपने कुछ साथियों के साथ सिलपरा नहर में नहाने गया हुआ था। जहां लबालब भरी नहर में विकास चैरसिया डूब गया। दोस्तों द्वारा घटना की जानकारी परिजनों एवं पुलिस को दी गई। जहां पुलिस और गोताखोरों की टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद बुधवार को युवक का शव बरामद कर लिया।

गोताखोरांे की टीम ने बताया कि नहर में अत्यधिक पानी होने के कारण तलाशी अभियान में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था जिस कारण डूबे युवक की तलाश में ज्यादा समय लगा। विकास चैरसिया शिवसेना का कार्यकर्ता बताया गया है।

Next Story