टेक और गैजेट्स

Twitter Character Limit Will Extend: ट्विटर में अब 420 शब्द लिख सकेंगे? मस्क ने दिया हिंट

Twitter Character Limit Will Extend: ट्विटर में अब 420 शब्द लिख सकेंगे? मस्क ने दिया हिंट
x
Twitter Text Limit Will Extend: ट्विटर में मस्क के आने के बाद कई बदलाव हुए है. हो सकता है कि अब वर्ड लिमिट भी बढ़ जाए

Twitter Character Limit Will Extend: ट्विटर की टेक्स्ट कैरेक्टर लिमिट बढ़ सकती है. इस बात का संकेत खुद ट्विटर मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने दी है. ट्विटर में सबसे बड़ी दिक्क्त यही है कि आप दिल फेंक के कुछ लिख नहीं सकते। ट्विटर में आप अपनी भावनाओं को सिर्फ 240 कैरेक्टर में बयां करने के लिए बाध्य होते हैं. अब हो सकता है कि एलन मस्क इस मिलित को 240 से बढाकर 420 वर्ड या अनलिमिटेड कर दें

ट्विटर की कैरेक्टर लिमिट बढ़ सकती है

ट्विटर में आपको अगर लंबी बात लिखनी है तो थ्रेड का इस्तेमाल करना पड़ता है. जो मजेदार नहीं है. जैसे फेसबुक और इंस्टाग्राम में टेक्स्ट की कोई लिमिट नहीं है वैसा सिस्टम ट्विटर में नहीं है. लेकिन अब हो सकता है कि ट्विटर की कैरेक्टर लिमिट 240 से बढ़कर 420 या उससे ज़्यादा कर दी जाए.

दरअसल एक यूजर ने मस्क को टैग करते हुए यह सलाह दी थी. उसने कहा था Twitter 2.0 में कैरेक्टर लिमिट 420 होनी चाहिए 240 से दिमाग खराब होता है. इसके जवाब ने मस्क ने कहा Good Idea. अब मस्क के रिप्लाई से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि ट्विटर में वर्ड लिमिट को बढ़ा दिया जाएगा या अनलिमिटेड कर दिया जाएगा।

Long Form Text भी होंगे

मस्क ने कहा है कि ट्विटर में लॉन्ग फॉर्म टेक्स्ट यानी लम्बे-चौड़े टेक्स्ट अटैच करने का फीचर ऐड किया जाएगा। जिसके बाद नोटपैड और स्क्रीनशॉट का झंझट खत्म हो जाएगा। उन्होंने यह भी कहा है कि इसके बाद सही कंटेंट क्रिएटर्स का मोनेटाइजेशन भी शुरू हो जाएगा

Twitter में अब सिर्फ Blue टिक नहीं Gold और Gray टिक भी होंगे। अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें


Next Story