टेक और गैजेट्स

Twitter Verification: ट्विटर में सिर्फ Blue Tick नहीं गोल्ड और ग्रे टिक भी मिलेगा

Twitter Verification: ट्विटर में सिर्फ Blue Tick नहीं गोल्ड और ग्रे टिक भी मिलेगा
x
Twitter Verification: Twitter Blue Tick आम लोगों के लिए और Twitter Gold & Gray Tick VIP लोगों के लिए होगा

Twitter Verification: जब से एलन मस्क ट्विटर के नए मालिक बने हैं तब से हर रोज़ नया अपडेट सामने आ रहा है. पहले ट्विटर वेरिफिकेशन को लेकर विवाद हुआ और उसके बाद Twitter Blue Tick के लिए 8 डॉलर चुकाने को लेकर भसड़ मची और अब मस्क ने नया वेरिफिकेशन कांसेप्ट पेश किया है. जिसमे ब्लू टिक के साथ Twitter Gold Tick और Twitter Gray Tick भी दिया जाएगा

दो दिसंबर को ट्विटर अपना वेरिफिकेशन प्लान लॉन्च करेगा। इसके बाद वेरिफिकेशन और ब्लू टिक के लिए मंथली या इयरली सब्सक्रिप्शन की फीस देनी पड़ेगी। मगर 8 डॉलर में सिर्फ Blue Tick मिलेगा और Gold & Gray Tick सिर्फ खास लोगों को दिया जाएगा और उसका भी पैसा लगेगा

Twitter Blue Tick Launch Date

जब ब्लू टिक के लिए सब्सक्रिप्शन की बात सामने आई तो विवाद बढ़ा और लोग इस वेरिफिकेशन का गलत इस्तेमाल करने लगे. इसी लिए ट्विटर को अपना ये फीचर रोकना पड़ा. अब नए प्लान के साथ ब्लू टिक फीचर 2 अक्टूबर को लॉन्च होगा

Twitter Gold Tick

ट्विटर में अब तीन तरह के वेरिफिकेशन होंगे। जिनमे से एक होगा Twitter Gold Tick जो सिर्फ Twitter Business वालों को दिया जाएगा। इसके अलावा किसी भी शख्शियत को यह गोल्ड टिक नहीं मिलेगा

Twitter Gray Tick

ट्विटर का ग्रे टिक सिर्फ पॉलिटिशियन और गवर्नमेंट को दिया जाएगा इसका वेरिफिकेशन अलग से होगा। लेकिन चाहें कोई भी टिक हो ये आपको सिर्फ सब्सक्रिप्शन लेने या पैसे देने से नहीं मिलेगा इसके लिए पहले मैन्युअल वेरिफिकेशन होगा और अप्रूव होने के बाद ही आपको किसी भी टिक के लिए सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा

Twitter Blue Tick

ट्विटर ब्लू टिक नॉर्मल लोगों और सेलेब्रिटीज़ या किसी को भी मिल जाएगा लेकिन सिर्फ 8 डॉलर देने से नहीं बल्कि कम्प्लीट वेरिफिकेशन होने के बाद मिलेगा। ट्विटर ब्लू सर्विस 2 दिसंबर को लॉन्च होगी

Next Story