
- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- Airtel का सबसे बड़ा...
टेक और गैजेट्स
Airtel का सबसे बड़ा ऑफर, रिचार्ज पर iPhone और सोना, जल्दी करे
Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:22 AM GMT

x
Airtel का सबसे बड़ा ऑफर, रिचार्ज पर iPhone और सोना, जल्दी करे नई दिल्ली। दिग्गज टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने एयरटेल रिचार्ज बोनांजा कॉन्टेस्ट
Airtel का सबसे बड़ा ऑफर, रिचार्ज पर iPhone और सोना, जल्दी करे
नई दिल्ली। दिग्गज टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने एयरटेल रिचार्ज बोनांजा कॉन्टेस्ट (Airtel Recharge Bonanza) की शुरुआत की है। इसके तहत एयरटेल अपने ग्राहकों को रिचार्ज पर आईफोन और सोना जीतने का मौका दे रही है। इसके लिए ग्राहकों को बस अनलिमिटेड प्लान का रिचार्ज करना होगा। कंपनी ने इस कॉन्टेस्ट की जानकारी एयरटेल Thanks App पर दी है।जल्द आने वाले हैं 64 MP Camera वाले Samsung Galaxy M51, M31s Smartphone, जानिए Specification
OnlyTech की रिपोर्ट के मुताबिक यह कॉन्टेस्ट 20 मई की रात 12:00 बजे से लाइव हुआ है। कॉन्टेस्ट के तहत प्रीपेड यूजेस के पास हर दिन एक आईफोन XR जीतने का मौका है। इसके अलावा ग्राहक हर दिन 100 रुपये की कीमत के ऐमेज़ॉन गिफ्ट वाउचर और हर महीने 100 ग्राम की 24 कैरेट गोल्ड बार जीत सकते हैं। कॉन्टेस्ट में कैसे लें हिस्सा इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए एयरटेल के प्रीपेड ग्राहकों को किसी अनलिमिटेड प्लान का रिचार्ज करना होगा जिसकी कीमत ₹199 से ज्यादा हो। ध्यान रखें कि यह रिचार्ज Airtel Thanks App के जरिए ही किया जाए। फोन में अगर यह ऐप नहीं है तो गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। यह कॉन्टेस्ट 21 जून तक चलेगा जिसमें एयरटेल के सभी प्रीपेड ग्राहक हिस्सा ले सकते हैं। कंपनी का कहना है कि जितने ज्यादा रिचार्ज होंगे, जीतने के चांस उतने ज्यादा बढ़ जाएंगे।इस एप के चार करोड़ यूजर्स का निजी डाटा हुआ चोरी.. पढ़िए पूरी खबर..
इस तरह चुने जाएंगे विजेता एयरटेल ने बताया कि इस कांटेस्ट के विजेता को रेंडम सिलेक्शन के जरिए चुना जाएगा और यह प्रक्रिया कंप्यूटराइज्ड होगी। इसके तहत आईफोन XR का हर दिन एक विजेता, ऐमज़ॉन वाउचर की हर दिन 500 विजेता और गोल्ड बार के लिए महीने में एक विजेता घोषित किया जाएगा। विजेताओं को एसएमएस या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिये जानकारी दी जाएगी। [signoff]
Aaryan Dwivedi
Next Story