धोनी का मजाक जमकर उड़ रहा है चेन्नई की हार पे, देखिये कुछ फनी मीम्स
धोनी का मजाक जमकर उड़ रहा है चेन्नई की हार पे, देखिये कुछ फनी मीम्स
आईपाल 2020 शुक्रवार को हुए दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच हुए मुकाबले में चेन्नई की टीम को एक बार फिर से हार का सामना करना पड़ा. इसमें CSK की टीम को 44 रन के बड़े अंतर से हर का सामना करना पड़ा. दिल्ली की टीम पूरी तरह से चेनई पर हावी रही. धोनी भी अपनी टीम की नइया पार नहीं लगा पाए. और एक बार फिर से हार का सामना करना पड़ा.
धोनी इस मैच में एक बार फिर से 7वें नंबर पर बैटिंग करने उतरे और कुछ खाश कमल नहीं कर पाए और महज 12 बाल पे 15 रन ही बना सके. धोनी रबाडा की बाल पे स्टंप के पीछे ऋषभ पंत को कैच थमा बैठे। चेनई ने अभी तक 3 मैच खेले है और 2 में हार का सामना करना पड़ा. धोनी के फैंस इस हार की वजह से सोशल मीडिया पर चेन्नई के कप्तान धोनी का जमकर मजा ले रहे है. आइए देखते है कुछ फनी मीम्स।
एक यूजर ने धोनी के लोअर मिडिल ऑर्डर पर बैटिंग करने को लेकर निशाना साधते हुए लिखा है, 'मैं इसलिए जल्दी नहीं आ सका क्योंकि मैं एक और 'मैं पल दो पर का शायर वीडियों' ए़डिट करने में बिजी था.'
जब महेंद्र सिंह धोनी मैच के दौरान उलझे गये अंपायर से, जानिए क्या थी वजह….
"I didn't come early as I was busy editing another 'mai pal do pal ka shayar' video." MS Dhoni (in post match presentation)- pic.twitter.com/e3GJStQukz
— AFC Abhi (@AfcAbhi) September 25, 2020
एक यूजर ने तो ये तक कह दिया कि चेन्नई के कप्तान धोनी अपने पिछले दोनों मैच विपक्षी टीम की तरफ से खेल रहे थे.
Played Two Out Of Three Matches For Opposition! 😎🔥
Simplicity Level - Dhoni ❤🙏🏻#CSKvDC #IPL2020 pic.twitter.com/AwRzrcYgyB — V I P E R™ (@Offl_TheViper) September 25, 2020
एक क्रिकेट फैंस ने इस बात की तुलना की है जब धोनी टॉम कुरेन और कगिसो राबडा की गेंद पर बल्लेबाजी करते हैं तो उनका प्रदर्शन कैसा होता है.
Dhobians: He Hit 3 Sixes to maintain NR da. Then Why He Didnt do that Today😂
Dhoni against Dhoni against Tom Curran👇👇 Rabada 👇👇#CSKvDC#Dream11IPL2020 pic.twitter.com/cVxMaUvpsT — VIRATKOHLI FANS CLUB™ (@TeamVKFC) September 25, 2020
एक अन्य यूजर्र ने वीडियों के जरिए बड़े मजाकिया अंदाज में बताया है कि धोनी का प्रदर्शन तब कैसा होता है जब 12 से ज्यादा के रन रेट से खेलने की जरूरत होती है.
Dhoni when Required run rate is 12+#CSKvDC pic.twitter.com/p68RgtgWrh
— Chikatlo chindulestha (@chikati_rajyam) September 25, 2020
गौरव ने भी वीडियो के जरिए समझाया है कि जब जरूरी रन रेट 10 से ज्यादा होता है तब एमएस धोनी और केदार जाधव क्या करते हैं.
Ms dhoni and kedar Jadhav when required run rate is 10+#CSKvDC pic.twitter.com/safbJHbAtN
— Gaurav (@GauravK_8609) September 25, 2020
शुभम श्रीवास्तव ने तो चेन्नई टीम की पारी की तुलना बैलगाड़ी से कर दी है और कहा है कि धोनी को केदार जाधव से पहले बैटिंग करनी चाहिए थी.
CSK IN second innings from 1 St to 20th over only 1 six in 20 overs DHONI SHOULD BAT AHEAD OF JADHAV pic.twitter.com/DmaHTCPNkW
— Shubham Shrivastava (@Shubham00778642) September 25, 2020
सबसे पहले किस देश को मिलेगी चीन में बनी कोरोना वैक्सीन
ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:
Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, Instagram