राष्ट्रीय

IPL 2020 : Point Table में Top पर जाने की जंग, आज RCB Vs DC

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:34 AM GMT
IPL 2020 : Point Table में Top पर जाने की जंग, आज RCB Vs DC
x
IPL 2020 / सोमवार को दुबई में RCB (Royal Challengers Banglore) एवं DC (Delhi Capitals) के बीच होगा. दोनों ही टीमें आज IPL 2020 की Point Table में Top पर जा

IPL 2020 / IPL के 13वें सीजन का 19वां मुकाबला आज सोमवार को दुबई में RCB (Royal Challengers Banglore) एवं DC (Delhi Capitals) के बीच होगा. दोनों ही टीमें आज IPL 2020 की Point Table में Top पर जाने के लिए एक दूसरे को पटखनी देना चाहेंगी.

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) RCB का नेतृत्व कर रहें हैं, जबकि DC की जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पर है.

IPL 2020 में FIXING के बादल! खिलाड़ी से किया गया संपर्क, BCCI के ANTI CORRUPTION UNIT ने की पुष्टि

क्या है Point Table की स्थिति

IPL 2020 के Point Table में अब तक हुए 18 मैचों के अनुसार MI (Mumbai Indians) Top पर है, MI ने अपने अब तक 5 मैच खेले हैं, जिसमें से 3 मैच में उसे जीत मिली है एवं 2 हार चुकी है. वहीं आज होने वाले मुकाबले में शामिल टीम DC (Delhi Capitals) चार मुकाबले खेल चुकी है, जिसमें से 3 मैच में जीत हासिल कर वह दूसरे पांयदान पर है. जबकि 4 ही मैच खेल चुकी RCB (Royal Challengers Banglore) 3 मैच जीतकर तीसरे पांयदान पर बनी हुई है. आज का मैच जिसके भी पाले में जाएगा वह उस Team को Top पर बैठेगा.

https://twitter.com/IPL/status/1312823284635856896

RCB Vs DC

2008 से लेकर 2019 तक RCB और DC के बीच 24 मुकाबले हो चुके हैं. जिसमें से 13 मैच RCB ने जीते हैं, जबकि DC ने 8. 2013 में एक मुकाबला टाई रहने पर Super Over में RCB ने बाजी मारी थी. दोनों के बीच एक मुकाबला बेनतीजा कहा था. यानी RCB 14-8 से आगे है. (Delhi Capitals ही पहले Delhi Daredevils थी).

श्रेयस अय्यर ने जहां टीम के चारों मैचों में अच्छा फॉर्म दिखाया, वहीं कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अर्धशतक जड़कर शानदार वापसी की. अय्यर ने शनिवार को फिर से अपना कौशल दिखाया और 38 गेंदों पर 88 रन बनाए. उनके अलावा पृथ्वी शॉ ने 66 रनों की पारी खेली जिससे दिल्ली ने कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) को 18 रनों से हराया.

कप्तान कोहली ने आरसीबी की रॉयल्स के खिलाफ 8 विकेट की आसान जीत में 53 गेंदों पर नाबाद 72 रन बनाकर फॉर्म में वापसी की. अब ये दोनों कप्तान सोमवार को आगे बढ़कर नेतृत्व करना चाहेंगे और एक- दूसरे को पीछे छोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

Shreyas Iyer | Virat Kohli

महेंद्र सिंह धोनी करने जा रहे है वेब सीरीज़, फैंस के लिए खुशखबरी….

टीमें इस प्रकार हैं

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) : एरॉन फिंच, देवदत्त पडीक्कल, पार्थिव पटेल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, गुरकीरत मान, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, नवदीप सैनी, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल, एडम जाम्पा, इसुरू उदाना, मोईन अली, जोश फिलिप, पवन नेगी, पवन देशपांडे, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.

दिल्ली कैपिटल्स (DC) : श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, शिमरॉन हेटमेयर, पृथ्वी शॉ, मार्कस स्टोइनिस, ललित यादव, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कीमो पॉल, डेनियल सैम्स, एलेक्स केरी और ऋषभ पंत, कैगिसो रबाडा, संदीप लामिछाने, ईशांत शर्मा, मोहित शर्मा, आवेश खान, तुषार देशपांडे, हर्षल पटेल, अमित मिश्रा, और एनरिक नोर्तजे.

सैमसंग गैलेक्सी A71, गैलेक्सी A51 के कीमतों में हुई भारी कटौती

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story