
Hanuman Jayanti 2021 : हनुमान जयंती पर शनि को प्रसन्न करने करें यह उपाय, शनी की ढै़य्या एवं साढ़ेसाती से मिलेगी मुक्ति

Hanuman Jayanti 2021 Date And Time : हनुमान जयंती इस वर्ष 27 अप्रैल 2021 को मंगलवार के दिन मनाई जाएगी। इसी दिन चैत्र पूर्णिमा तिथि भी है। इस दिन भगवान शनी को प्रसन्न करने के लिए भक्त निम्न उपाय कर सकते हैं। जिससे शनी की ढ़ैय्या एवं साढ़ेसाती से मुक्ति मिलेगी।
शनी की साढ़ेसाती एवं ढ़ैय्या चलने से जीवन में कई प्रकार के कष्टों का सामना मनुष्य को करना पड़ता है। लिहाजा शनी को प्रसन्न करके, उनकी पूजा-अर्चना करके इन सब कष्टों को दूर किया जा सकता है। भगवान शनि को प्रसन्न करने के लिए हनुमान जयंती को अति उत्तम माना गया हैं। यह हनुमान जयंती 27 अप्रैल 2021 मंगलवार को पड़ रही है। इस दिन चैती पूर्णिमा भी है। पौराणिक मान्यताओं की माने तो हनुमान जयंती पर भक्त बजरंगी बली का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाते हैं। इस दिन हनुमान जी की पूजा-अर्चना करने से शनी दोष से मुक्ति मिलती है।
ज्योतिषविदों की माने तो जब किसी राशि पर शनी की महादशा, साढ़ेसाती एवं ढ़ैय्या चल रही होती है तो व्यक्ति के जीवन में कलह, व्यापार में हानि, तालक की स्थिति, दाम्पत्य जीवन में कष्ट, शिक्षा में हानि एवं जीवन में अनेकों कष्ट देखने को मिलते हैं। ज्योतिषविद् बताते हैं कि इस समय मकर, कुंभ, मिथुन, तुला, धनु राशि में शनिदेव की दृष्टि है। इन राशियों पर शनी की चल रही साढ़ेसाती को दूर करने के लिए हनुमान जयंती उत्तम दिन है।
शुभ मुर्हूत
हिन्दू पंचांगों की माने तो हनुमान जयंती का शुभ मुर्हूत 26 अप्रैल की दोपहर 12.44 से शुरू होकर 27 अप्रैल की रात्रि 09.01 तक रहेगा। इस दौरान भक्त हनुमान जी की एवं शनि देव की विधि पूर्वक आराधना एवं पूजा-पाठ कर सकते हैं।
यह करें उपाय
ज्योतिषविदों की माने तो हनुमान जयंती पर बरजंगी बली को चोला चढ़ाए, निर्धनों की मदद व दान करें, हनुमान चालीसा के सुन्दर काण्ड का पाठ करें, वाणु को मधुर रखे, क्रोध एवं अहंकार को दूर रखे, रोगियों की सेवा करें, बदंरों को चना एवं गुड़ खिलाएं।