
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सीधी
- /
- बेहद दिलचस्प है Sidhi...
सीधी
बेहद दिलचस्प है Sidhi के सूबेदार चुलबुल पांडे उर्फ़ भागवत पांडे, फैसला ऑन द स्पॉट ..
Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:25 AM GMT

x
बेहद दिलचस्प है Sidhi के सूबेदार चुलबुल पांडे उर्फ़ भागवत पांडे, फैसला ऑन द स्पॉट ..Sidhi के माने जाने सूबेदार चुलबुल पांडे उर्फ़ भागवत
बेहद दिलचस्प है Sidhi के सूबेदार चुलबुल पांडे उर्फ़ भागवत पांडे, फैसला ऑन द स्पॉट ..
Sidhi के माने जाने सूबेदार चुलबुल पांडे उर्फ़ भागवत पांडे की किस्से बेहद दिलचस्प है. सूबेदार भागवत पांडे सीधी (sidhi) में ट्रैफिक पुलिस (traffice police) में सूबेदार हैं. अक्सर सोशल मीडिया में धमाल मचाने वाले चुलबुल पांडेय फैसला भी ऑन द स्पॉट करते है. इनके किस्से देश के कोने-कोने में फेमस है. BMW कार का चालान काट कर चुलबुल पाण्डेय ने सोशल मीडिया पर धूम मचाया।प्रेम-प्रसंग के चलते हुई हत्या, ब्यूटी पार्लर में घुसकर प्रेमी ने दुल्हन पर चाकू से हमला कर उतारा मौत के घाट
इनका अंदाज़ सभी से हटकर
सूबेदार चुलबुल पांडे उर्फ़ भागवत पांडे का अंदाज़ सभी से हटकर है ये कोरोना काल में भी मजे से लोगो के चालान काट रहे थे और नियम तोड़ने वालो को सबक सिखाने का अंदाज़ भी अलग है. कभी किसी को उठक बैठक लगवाते तो कभी किसी से डांस कराते, कुछ लोगों से गाना भी गवाया और इन सब अपने कैमरे में कैद भी किया। बाद में इन अलग वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया जो जमकर वायरल हुए। ऐसा नहीं कि सूबेदार भागवत पांडे सभी के लिए सख्त हैं। लॉकडाउन के दौरान उन्होंने कई जरुरतमंदों को मदद भी की। बुजुर्ग हो या बच्चे जिसे जरुरत की दरकार थी उसकी बात अगर उन तक पहुंची तो पांडे जी ने मदद मुहैया कराई।मध्यप्रदेश: वरिष्ठ पत्रकार के ऊपर हुए हमले पर बरसे CM SHIVRAJ, कहा बस अब बहुत हुआ….
भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री ने लिखा सीएम शिवराज को खत! आप खुद रीवा-जबलपुर जिलों के इंचार्ज बनें
मध्यप्रदेश / शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल में अब पोर्टफोलियो का पेंच फंसा
15 हजार पदों पर मध्यप्रदेश में फिर अटकी शिक्षक भर्ती, पढ़िए पूरी खबर
[signoff]Next Story