सीधी

सीधी: मध्यप्रदेश पुलिस की मदद से घर का चिराग लौटा, पुलिसकर्मियों की हो रही जमकर तारीफ़..

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:34 AM GMT
सीधी: मध्यप्रदेश पुलिस की मदद से घर का चिराग लौटा, पुलिसकर्मियों की हो रही जमकर तारीफ़..
x
सीधी: मध्यप्रदेश पुलिस की मदद से घर का चिराग लौटा, पुलिसकर्मियों की हो रही जमकर तारीफ़..सीधी.। हमेशा से खाखी पर सवाल खड़े होते रहें हैं। लेक़िन इसके उलट

सीधी: मध्यप्रदेश पुलिस की मदद से घर का चिराग लौटा, पुलिसकर्मियों की हो रही जमकर तारीफ़..

सीधी.। हमेशा से खाखी पर सवाल खड़े होते रहें हैं। लेक़िन इसके उलट मिशल खाखीवर्दीधारी पुलिस ने पेश की है। पुलिस की मदद से पीड़ित परिवार के घर मे खुशी लौटी है।पुलिस के इस कारनामें ने पांडेय परिवार में खुशियों की बहार ला दी हैं। ऐसी खुशी जिसका कोई मोल नहीं।

परिवार के हर सदस्य मानों ये हाल है कि खुशियां समेटे नहीं समेटा रही हैं। आखिर 12 साल बाद घर का चिराग जो लौट आया है। ऐसी खुशी कहां मिलेगी। और यह कारनाम कर दिखाया है स्थानीय पुलिस ने। मामला सीधी के कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम महुगढ़ का है।

मंत्री बिसाहूलाल की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, मतदाता हुए नाराज लगाया…

रविनंदन उर्फ रवि पांडेय पिता रामगोपाल पांडेय 16 वर्ष की उम्र में लापता हो गया था। तब उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली थाना में दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने काफी कोशिश की पर बेटे का कुछ पता नहीं चला। पुलिस भी थक हार कर बैठ गई। परिवार वाले भी मन मसोस कर रह गए।

इस बीच थाना प्रभारी कोतवाली राजेश पांडेय को मुखबिर से सूचना मिली कि 12 साल पहले गायब रवि पांडेय गुजरात में है। इसकी भनक लगते ही पुलिस अलर्ट मोड में आई और थाना प्रभारी कोतवाली ने तत्काल उप निरीक्षक आकाश सिंह राजपूत के नेतृत्व में टीम गठित कर गुमशुदा युवक की तलाश में गुजरात रवाना किया गया।

पुलिस टीम बुधवार को रविनंदन उर्फ रवि पांडेय पिता रामगोपाल पांडेय (उम्र अब 28 वर्ष) निवासी महुगढ़ को थाना कोतवाली लाई। फिर वैधानिक कार्रवाई के पश्चात परिजनों को सौंप दिया।

इस पूरी कार्रवाई में उप निरीक्षक आकाश सिंह राजपूत, आरक्षक राजू यादव, पंकज विश्वकर्मा, अनूप सिंह परिहार तथा विक्रम सिंह का सराहनीय योगदान रहा है।

रीवा: कट्रटे की नोक पर बाइर्कस गिरोह ने भाई-बहन से की लूट,पढ़िए पूरा घटनाक्रम

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, Instagram

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story