
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सतना
- /
- सतनाः रामवन के तालाब...
सतनाः रामवन के तालाब में 20 वर्षीय युवती का शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस..

सतनाः रामवन के तालाब में 20 वर्षीय युवती का शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस..
सतना (SATNA NEWS UPDATE) । रामपुर बाघेलान (RAMPUR BAGHELAN) थाना के रामवन के पीछे स्थित शिव मंदिर तालाब में 20 वर्षीय युवती का तैरता हुआ शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुची और युवती का शव तालाब के पानी से बाहर निकलवाया है। युवती की पहचान नंदिता साकेत पुत्री सुरेश साकेत 20 वर्ष निवासी ग्राम डेलौरा थाना रामपुर बाघेलान के रूप में की गई है।
3 दिन बाद मिला शव
बताया जा रहा है की युवती घर से अचानक लापता हो गई थी। उसकी तलाश में घर के लोग पहले तो भटकते रहे और रिश्तेदार आदि के यहां पता सजी करने के बाद जब युवती का पता नही चला तो परिजनों ने 18 फरवरी को थाना में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। रामपुर बघेलांन थाना प्रभारी अनिमेश द्विवेदी ने बताया कि शव मिलने के बाद मर्ग कायम करके शव का पीएम करवाया जा रहा है। जिससे पता चल सके की युवती ने आत्महत्या की है या फिर उसके साथ किसी तरह की घटना होने के बाद हत्या तो नही की गई।
फोन में युवक से करती थी बात
जांच में जुटी पुलिस को जानकारी लगी कि युवती अक्सर एक युवक से मोबाईल पर बात करती थी। संदेह के आधार पर पुलिस उक्त युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, हांलाकि अभी तक पुलिस युवती के मौत मामले में किसी भी निर्ष्कस पर नही पहुची है। वही युवती का मोबाईल आदि जब्त करके उसकी कॉल डिटेल निकालने के साथ ही पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
यूपी का गैंगस्टर छतरपुर में जमाए था डेरा, पुलिस की सूझबूझ से आया पकड़ में
BJP सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर एम्स दिल्ली में भर्ती
CM शिवराज का ऐलान, मध्य प्रदेश का यह शहर अब 'नर्मदापुरम' के नाम से जाना जाएगा
मध्यप्रदेश के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर! इस माह से मिलेगा सातवें वेतनमान का बकाया 75 फीसदी एरियर
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने बदला इस शहर का नाम, जानिए कही आपका शहर तो नहीं...




