सतना

सतना : नर्मदा का जल लाने संघर्ष समिति ने लिया संकल्प

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:14 PM IST
सतना : नर्मदा का जल लाने संघर्ष समिति ने लिया संकल्प
x
सतना / Satna Hindi News : नर्मदा जल लाओ संघर्ष समिति द्वारा पूर्व विधायक रामप्रताप सिंह की अगुवाई में बुधवार को धवारी स्टेडियम के सामने मैदान में

सतना : नर्मदा का जल लाने संघर्ष समिति ने लिया संकल्प

सतना / Satna Hindi News : नर्मदा जल लाओ संघर्ष समिति द्वारा पूर्व विधायक रामप्रताप सिंह की अगुवाई में बुधवार को धवारी स्टेडियम के सामने मैदान में बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने नर्मदा का जल विंध्य की ारती पर लाने जनसमर्थन दिया। इस अवसर पर पूर्व विधायक ने कहा कि यह अभियान सिर्फ नर्मदा जल लाने का नहीं बल्कि उससे बचाने के लिए भी है, क्योंकि जिले की धरती में पानी कम हो रहा है। इसको भी नर्मदा सेनानी अपने हाथ में लें। जिससे घर का पानी खेत में धरा के अंदर संरक्षित किया जा सके। उन्होंने आह्वान किया कि यह अभियान मेरा सबका है।

सतना : नर्मदा का जल लाने संघर्ष समिति ने लिया संकल्प satna hindi news सतना : नर्मदा का जल लाने संघर्ष समिति ने लिया संकल्प
Satna Hindi News

यह भी पढ़े : सतना : दोहरे हत्याकांड के आरोपी ने किया सरेंडर, गुस्साये लोगों ने वकील को पीटा

उन्होंने कहा कि नर्मदा जल की तरंगों को सतना आने से कोई नहीं रोक सकता। इस अवसर पर पूर्व मंत्री सईद अहमद, मुरलीधर शर्मा, जगदीश सिंह पटेल, सुरेंद्र शर्मा, संजय सिंह तोमर, हरिप्रकाश गोस्वामी, दिलीप मिश्रा, इंद्रजीत पाठक, गजेंद्र सिंह, राजदीप सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

अन्य सतना / Satna Hindi News :

सतना : युवक का शव मिलने से गांव में फैली सनसनी

सतना : चाकू से गोदकर युवक को उतारा मौत के घाट, ऑनर किलिंग का मामला…

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें: Facebook | WhatsApp | Instagram | Twitter | Telegram | Google News

Next Story