सतना

तलवार से हमला कर भाई ने बहन का काटा हाथ

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:14 PM IST
तलवार से हमला कर भाई ने बहन का काटा हाथ
x
एक भाई ने अपनी बहन का हाथ तलवार से हमला कर काट दिया और भाग खड़ा हुआ। इस बात की जानकारी लोगों उस समय हुई जब युवक को खून से लथपथ भागते हुए देखा।

तलवार से हमला कर भाई ने बहन का काटा हाथ

सतना। एक भाई ने अपनी बहन का हाथ तलवार से हमला कर काट दिया और भाग खड़ा हुआ। इस बात की जानकारी लोगों उस समय हुई जब युवक को खून से लथपथ भागते हुए देखा। हैरान लोगों ने कोलगवां थाने को घटना की सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को अस्पताल पहुंचाया।

तलवार से हमला कर भाई ने बहन का काटा हाथ

पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये जिससे हमलावर की पहचान हो पाई। फुटेज में देखकर लोगों ने बताया कि यह महिला का भाई है। वारदात को अंजाम देकर फरार युवक की तलाश पुलिस कर रही है। फिलहाल यह जानकारी नहीं हो पाई है कि भाई ने बहन के साथ इस वारदात को किस वजह से अंजाम दिया है।

रीवा : तीन वाहन आपस में टकराये, जाम हो गया नेशनल हाईवे

जिस समय वारदात हुई उस समय बहन घर में अकेली थी। बताया गया है कि अत्यधिक रक्तस्राव हो जाने के कारण महिला की गंभीर हालत को देखते हुए जबलपुर के लिये रेफर कर दिया गया है।

सतना : युवती का गला काट कर निर्मम हत्या, नहर के किनारे मिला संदिग्ध शव…

मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने किया तलब, हो सकती है कार्रवाई

सतना सहित प्रदेश के 9 और जिलों में बर्ड फ्लू की दस्तक : MP NEWS

Next Story