सतना

Vehicle Drive : लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वालों की अब खैर नहीं, 33 वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित- Satna News

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:18 PM IST
Vehicle Drive : लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वालों की अब खैर नहीं, 33 वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित- Satna News
x
Vehicle Drive : लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वालों की अब खैर नहीं, 33 वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित- Satna News वाहन दुर्घटनाओं में लगातार

Vehicle Drive : लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वालों की अब खैर नहीं, 33 वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित- Satna News

vehicle draive : सतना। वाहन दुर्घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है, जिसे रोकने के लिए सतना पुलिस ने तरीका अपनाया है जिसके परिणाम सार्थक हो सकते हैं। पुलिस ने लापरवाही पूर्णक फर्राटा मारने वालों पर लगाम लगाने लिए कार्यवाही शुरू कर दी है। यदि पुलिस की ठोस कार्यवाही लगातार चलती रही तो जरूर वाहन दुर्घटनाओं में कमी आ सकेगी।

लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वालों की अब खैर नहीं, 33 वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित- Satna News

अब लापरवाह वाहनों चालको पर शिकंजा कसने का पुलिस ने मन बना लिया है। ऐसे लोगों को अब सड़क वाहन चलाने की छूट नहीं दी जाएगी। पुलिस उन पर कड़ा चाबुक चलाने जा रही है जो हादसे को अंजाम दे चुके हैं। मिली जानकारी अनुसार सतना पुलिस ने जिले भर में पिछले कुछ समय से हुए सड़क हादसों के लिए जिम्मेदार वाहन चालकों को कड़ा सिखाने जा रही हैं जिले में ऐसे 44 लोगों को चिन्हित किया गया जो कार्यवाही के दायरे में आ रहे हैं।

प्रदेश में लव जिहाद के 23 मामले दर्ज, रीवा में 4, तो भोपाल में 7 अन्य में… MP News

इनमें से 33 लोगों के डाइविंग लाइसेंस निरस्त कर दिये गये हैं। पुलिस अधीक्षक सतना ार्मवीर सिंह यादव ने बताया है कि सड़क हादसों को अंजाम देने वाले वाहन चालकों के खिलाफ लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही प्रस्तावित की गई थी। इसके लिए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी रीवा को संबंधित लाइसेंस ाारकों के नाम पर और आपराधिक प्रकरण का विवरण भेजा गया था।

बताया गया है कि लापरवाहीपूर्वक वाहन वाहन चलाने वालों का सबक सिखाने के लिये कार्यवाही प्रस्तावित की गई है। सतना पुलिस ने 44 लोगों के डाइविंग लाइसेंस निरस्त करने के लिये क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को सूची भेजी थी लेकिन इनमें से 11 लोगों को लाइसेंस पुटि पूर्ण पाये गये। फिलहाल 33 लाइसेंस निलंबित कर दिये गये हैं।

रीवा लोकायुक्त टीम की कार्रवाई / 40 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप हुआ अनूपपुर यातायात सूबेदार

रीवा में Super Speciality Hospital खुलने से मरीजों को मिल रही राहत, चार माह में 21988 लोगों को मिला उपचार

खेत की रखवाली कर रही महिला पर बाघ ने किया हमला, हुई मौत

Next Story