रीवा

रीवा: अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने सुभाषचन्द्र बोस जी की 125वीं जयन्ती मनाई..

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:45 AM GMT
रीवा: अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने सुभाषचन्द्र बोस जी की 125वीं जयन्ती मनाई..
x
रीवा: अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने सुभाषचन्द्र बोस जी की 125वीं जयन्ती मनाई..रीवा : अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला

रीवा : अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला रीवा (इकाई) द्वारा नेताजी सुभाषचन्द्र बोस जी की 125वीं जयन्ती को परक्राम दिवस के रूप में आयोजित किया गया, समारोह के मुख्य वक्ता महाकौशल प्रान्त के सह समरस्ता प्रमुख थें।

अध्यक्षता महाकौशल प्रांत के अध्यक्ष मेजर आनन्द सिंह जी ने किया। विशिष्ट अतिथियों के रूप में पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी, परिषद के राष्ट्रीय मंत्री सरजेन्ट रमेश पाण्डेय, पूर्व जिला सैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमान्डर यू.बी. सिंह, जिला महामंत्री कैपटन बी.जी. शर्मा जी रहें।

मुख्य वक्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिसकी वजह से आजादी मिली उनका कहीं साहित्य या इतिहास में नामो निशान नही है, कई देशों द्वारा देश का प्रथम प्रधानमंत्री के रूप में 31 अक्टूबर 1943 को मान्यता दिया था, जिस दिन आजाद सरकार का गठन किया गया था। मेजर आनन्द सिंह जी ने स्वागत उद्बोधन देते हुये सभी अतिथियों का स्वागत किया।

रीवा: अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने सुभाषचन्द्र बोस जी की 125वीं जयन्ती मनाई..

रीवा: सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल को लेकर पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने दे दिया बड़ा बयान, पढ़िए पूरी खबर…

विशिष्ट अतिथि परिषद के राष्ट्रीय मंत्री ने अपने उद्बोधन में बताया कि लगभग 15 वर्षों से अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद मोइरंग यात्रा निकाल कर आजाद हिन्द फौज दिवस और नेताजी की जयन्ती देश भर मे मनाती है। पूर्व विधायक ने नेताजी के कार्यांे एवं उनके किये गये स्तंत्रता के कार्यों पर बल दिया। विंग कमान्डर यू.बी. सिंह वरिष्ट समाजसेवी, रियेक्ट संस्था के मुकेश यंगल ने भी अपने विचार व्यक्त कियें।

आभार कैप्टर बी.जी. शर्मा ने व्यक्त किया। संचालन सुबेदार मेजर संतोष तिवारी जी ने किया, बच्चिों ने वन्देमात्रम देश भक्ति गीतों से स्वेच्छा द्विवेदी, किरण दुबे, कल्याणी पाण्डेय, अनुश्री मिश्रा, अन्जू साहू ने सभी को मनमुग्ध कर दिया।

समारोह में जिले की शहीद वीर नारियों का सम्मान किया गया, जिसमे शहीद मेजर आशीष दुबे की वीर माता श्रीमती गीता दुबे, शहीद मेजर कमलेश पाठक की वीर माता श्रीमती मीरा पाठक, शहीद नायक कालू पाण्डेय की वीर नारी श्रीमती श्यामकली पाण्डेय, शहीद नायक देवेन्द्र कुमार द्विवेदी वीर नारी श्रीमती सुनीता द्विवेदी.

शहीद नायक राघवेन्द्र कुमार शुक्ला वीर नारी श्रीमती आभा मिश्रा, शहीद सिपाही प्राणनाथ तिवारी की वीर नारी श्रीमती पुष्पा तिवारी, शहीद लान्स लायक रामसजीवन जयसवाल की वीरनारी श्रीमती देववती जयसवाल, शहीद सिपाही उमेश प्रसाद शुकला की वीर नारी श्रीमती सरोज शुक्ला, शहीद नायक सुभाष त्रिपाठी की वीर नारी श्रीमती मीना त्रिपाठी, शहीद नायक भैरव शुक्ला की वीर नारी श्रीमती नैना शुक्ला उपस्थित रहीं।

वरिष्ठ समाजसेवी भारतीय जीवन बीमा निगम के प्रशासनिक अधिकारी सारजेन्ट अनन्त प्रसाद त्रिपाठी और उनकी धर्म पत्नी को साल, श्रीफल एवं मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। मीडिया प्रभारी हवलदार दिवाकर द्विवेदी ने बताया कि भारी संख्या में पूर्व सैनिक वीर नारियां, समाजसेवीगण, राष्ट्र भक्तगण और परिजन उपस्थित रहें।

सुबेदार रमेश त्रिपाठी के आर्मी एण्ड सिविल सर्विसेज एकैडमी के बच्चों ने कदम-कदम बढ़ायेजा गीत पर कदम चाल, पी.टी. भी किया। सामूहिक राष्ट्रगान के साथ गरिमई कार्यक्रम का समापन किया गया।

अपराधियों को हवाले सतना जिला, घटनाओं की लगी झड़ी, कानून व्यवस्था बेपटरी…

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर चकाचक हो रहा रीवा, चार दिन की चांदी फिर अंधेरी रात…

shahdol News : पुलिस का भुतही टोला में जुआ फड़ पर छापा, पौने दो लाख रूपये की नकदी बरामद

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story