रीवा. मध्यप्रदेश के पूर्व केबिनेट मंत्री एवं रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल (Rajendra Shukla, MLA Rewa) ने शनिवार को रीवा के नवनिर्मित सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया है. इस दौरान उन्होंने एक समीक्षा बैठक भी की.
श्री शुक्ल ने Super Speciality Hospital Rewa के सम्बन्ध में बैठक में बताया कि अस्पताल के लिए जल्द ही चिकित्सा विशेषज्ञों की भर्ती प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी. चिकित्सकों के साथ ही नर्सों एवं मेडिकल टेक्निशियंस की भर्ती प्रक्रिया शीघ्र पूरी करा ली जाएंगी.
सेल्फी में बिगड़ा संतुलन गहरे कुएं में गिरी युवती, बचाने गया युवक भी फंसा : MP NEWS UPDATE
श्री शुक्ल ने बताया कि सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा दी जा रही सेवाओं की सर्वत्र सराहना हो रही है. उन्होंने बेहतरीन सेवा देने के लिए चिकित्सकों एवं हॉस्पिटल स्टाफ का भी उत्साहवर्धन किया है. इस बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. मनोज इंदुलकर, सुपरस्पेशल्टी हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. अक्षय श्रीवास्तव सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे.