राष्ट्रीय

SBI Alert! बात नहीं मानी तो बैलेंस हो जायेगा 0

SBI Alert! बात नहीं मानी तो बैलेंस हो जायेगा 0
x
SBI Alert! बात नहीं मानी तो बैलेंस हो जायेगा 0 ..SBI Alert! देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच एक बार फिर देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (STATE BANK OF INDIA) ने अपने ग्राहकों को ट्वीट करके नोटिफिकेशन जारी किया है. हाल ही में देश में कोरोना महामारी से हजारो की संख्या में रोज मौत हो रही है. इस बीच SBI अपने ग्राहकों को हो रहे फ्रॉड से अवगत कराया है. 

SBI Alert! बात नहीं मानी तो बैलेंस हो जायेगा 0

SBI Alert! देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच एक बार फिर देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (STATE BANK OF INDIA) ने अपने ग्राहकों को ट्वीट करके नोटिफिकेशन जारी किया है. हाल ही में देश में कोरोना महामारी से हजारो की संख्या में रोज मौत हो रही है. इस बीच SBI अपने ग्राहकों को हो रहे फ्रॉड से अवगत कराया है. इसे भी पढ़े- New Delhi : पांच राज्यों के चुनाव परिणाम घोषित, अब सभी राज्यों में सरकार बनाने कवायद तेज, ममता को तीसरी बार कमान

ये है ट्वीट

SBI ने अपने ट्वीट में कहा है की जैसे की हमारे बैंक के ग्राहक जानते है की हम किसी भी ग्राहक को फ़ोन करके उनका अकाउंट नंबर या पिन कोड नहीं मांगते है. ऐसे में आप किसी भी फ्रॉड कॉल या मैसेज में ध्यान न दे. SBI ने आगे कहा की फ्रॉड लोगो को किसी भी माध्यम से अपने अकाउंट तक न पहुंचने दे. फंड ट्रांसफर के लिए SBI YONO का इस्तेमाल करे. इसे भी पढ़े- Indore : सांची पर कोरोना का असर, कर्मचारी हो रहे संक्रमित, नहीं बिक रहा दुग्ध उत्पाद

इस तरह फ्रॉड कॉल से बचे

हम अपने ग्राहकों से आग्रह करते हैं कि वे अपने बैंकिंग विवरणों की जानकारी किसी के साथ साझा न करें और ना ही किसी को फोन या कम्प्यूटर के माध्यम से अपने बैंक खाते तक पहुँचने दें। सतर्क रहें। सुरक्षित रहें।#BankAccount #QuickViews #InternetBanking #CyberSafetyhttps://t.co/kAzWdkQa5j

— State Bank of India (@TheOfficialSBI) May 2, 2021

बैंक ने बताया की किसी भी फ्रॉड कॉल को रिसीव न करे. यहाँ तक की उस नंबर को ब्लॉक कर दे. SBI ने ट्वीट करके बताया की किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना मोबाइल, लैपटॉप या अन्य चीज़े न दे. साथ ही सभी में मजबूत पॉसवर्ड जरूर रखे. ऐसे ग्राहकों को फ्रॉड आसानी से फंसा लेते है और अकाउंट के सारे पैसे 0 कर देते है.

Next Story