राष्ट्रीय

सफ़ेद शेर की तरह 'Rewa Ultra Mega Solar Energy Project' रीवा को नई पहचान दे रहा है - प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:25 AM GMT
सफ़ेद शेर की तरह Rewa Ultra Mega Solar Energy Project रीवा को नई पहचान दे रहा है - प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी
x
देश की सबसे बड़ी 750 मेगावाट की रीवा अल्ट्रा मेगा सौर विद्युत परियोजना (Rewa Ultra Mega Solar Energy Project) का प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र म

Rewa Ultra Mega Solar Energy Project / प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने किया लोकार्पण, राष्ट्र को किया समर्पित

पर्यावरण तथा मानव जीवन की सुरक्षा की मजबूत नींव बनेगा रीवा सौर परियोजना | सौर ऊर्जा स्योर, सिक्योर और प्योर है – प्रधानमंत्री

देश की सबसे बड़ी 750 मेगावाट की रीवा अल्ट्रा मेगा सौर विद्युत परियोजना (Rewa Ultra Mega Solar Energy Project) का प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग से लोकार्पण किया. समारोह में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से लखनऊ से राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल, भोपाल से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान तथा दिल्ली से कई केन्द्रीय मंत्री शामिल हुए.

सोलर परियोजना का लोकापर्ण करते हुए प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि पर्यावरण तथा जीवन की सुरक्षा के लिए रीवा सौर परियोजना मजबूत नींव साबित होगी. इस परियोजना से 750 मेगावाट ग्रीन बिजली मिल रही है. इससे हर वर्ष 15.7 लाख टन कार्बन डाई आक्साइड उत्सर्जन को कम किया जा सकेगा. यह दो करोड़ 60 लाख पेड़ लगाने के बराबर है. रीवा सौर परियोजना आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश तथा आत्मनिर्भर भारत के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित होगी.

प्रधानमंत्री ने कहा कि रीवा की पहचान सफेद बाघ तथा माँ नर्मदा के नाम पर थी. 'Rewa Ultra Mega Solar Energy Project' ने रीवा को नई पहचान दी है. सोलर परियोजना इस शताब्दी की ऊर्जा जरूरत पूरी करने के लिए मील का पत्थर साबित होगी. आज का दिन रीवा के लिए ऐतिहासिक और गौरव का क्षण है.

एनकाउंटर में मारा गया कुख्यात अपराधी विकास दुबे, यहाँ जानिए 8 दिनों में क्या-क्या हुआ…

रीवा सौर परियोजना ने सस्ती और ग्रीन बिजली का उपहार देश को दिया है. इस परियोजना से स्योर, सिक्योर और प्योर ऊर्जा मिलेगी. सूर्य भगवान की कृपा जब तक है तब तक इससे ऊर्जा मिलना स्योर है तथा सिक्योर है. इससे पर्यावरण को कोई क्षति नहीं पहुंच रही है जिससे यह प्योर ऊर्जा है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि ऊर्जा के अन्य स्त्रोत समाप्त हो सकते हैं, पर सूर्य हमेशा रहेगा इसलिये सौर परियोजना आत्मनिर्भरता का बहुत बड़ा प्रतीक है. जब पूरी दुनिया पर्यावरण सुरक्षा और उद्योगों के विकास के द्वंद में फंसी हुई थी तब भारत ने सौर परियोजना जैसा सफल प्रयोग करके ऊर्जा के क्षेत्र में दुनिया को नई राह दिखाई है.

इससे आम आदमी के जीवन को बेहतर करने में भी मदद मिलेगी. छोटे कदम भी बड़ी सफलता साबित होते हैं. देश में छ: साल पहले एलईडी बल्ब लगाने के निर्णय के बाद 36 करोड़ एलईडी बल्ब अब तक लगाये जा चुके हैं. इनसे 600 अरब यूनिट बिजली की हर साल बचत हो रही है.

पीएम श्री मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया में ग्रीन एनर्जी का महत्व बढ़ा है. इसके लिए भारत ने इंटरनेशनल सोलर एलायंस (आइसा) का गठन किया है. सौर ऊर्जा की तकनीक तथा उपकरणों में लगातार सुधार हो रहा है.

Most Wanted Criminal विकास दुबे के दो और सहयोगियों का एनकाउंटर, प्रभात मिश्रा एवं बहुआ दुबे मुठभेड़ में ढेर

बड़े सोलर प्लांट के साथ-साथ रूफ टॉप प्लांट से भी सौर ऊर्जा प्राप्त की जा सकती है. मध्यप्रदेश के किसान अनुपजाऊ भूमि में सोलर प्लांट लगाकर अतिरिक्त आय प्राप्त कर सकते हैं. मध्यप्रदेश के किसानों ने कोरोना संकट काल में ही गेंहू का रिकार्ड उत्पादन करके अपनी क्षमता सिद्ध कर दी है.

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार गरीबों के कल्याण के लिए लगातार प्रयास कर रही है. प्रवासी मजदूरों तथा अन्य गरीबों को नवम्बर माह तक नि:शुल्क अनाज दिया जायेगा. निजी क्षेत्र के कामगारों की ईपीएफ की राशि सरकार जमा करेगी. स्वनिधि योजना से पथ पर विक्रय करने वालों को दस हजार रूपये का ब्याज मुक्त ऋण दिया जा रहा है. सरकार हो या समाज मानवीय संवेदना दोनों के लिये आवश्यक है.

देश को आगे बढ़ाने तथा मध्यप्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए घर से निकलते समय आमजन दो गज की दूरी का पालन करें. कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाये तथा साबुन अथवा सेनेटाइजर से हाथ कीटणु रहित करते रहें. हम अनुशासन में रहकर ही कोरोना से अपना अमूल्य जीवन सुरक्षित कर पायेंगे.

समारोह में में स्वागत उद्बोधन देते हुए भोपाल से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री जी मैन ऑफ आइडियाज हैं. उनकी प्रेरणा से ही मध्यप्रदेश में सौर ऊर्जा परियोजना का सृजन हुआ है.

Saurabh Ganguly का छलका दर्द मुझे ग्रेग चैपल ही नहीं पूरी टीम ने मिलकर बाहर कराया, मै वो पल कभी नहीं भूल सकता..

2017 में हुआ था शिलान्यास

रीवा अल्ट्रा मेगा सौर परियोजना का 22 दिसम्बर 2017 को शिलान्यास हुआ और रिकार्ड समय में यह पूरी हो गई. यह परियोजना मध्यप्रदेश के लिए गेम चेंजर परियोजना साबित होगी. दिल्ली मेट्रो को इस परियोजना की 24 प्रतिशत बिजली की आपूर्ति की जा रही है.

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में आगर, शाजापुर, मंदसौर, ओंकारेश्वर, छतरपुर तथा मुरैना में प्रस्तावित सौर परियोजनाओं से 2022 तक 10 हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन हो सकेगा.

कार्यक्रम में सौर परियोजना के विभिन्न पक्षों की जानकारी दी गई. कार्यक्रम में केन्द्रीय नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री आरके सिंह, कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र तोमर, सामाजिक न्याय मंत्री श्री थावरचंद गहलोत, पेट्रोलियम मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान, संस्कृति मंत्री श्री प्रहलाद पटेल नई दिल्ली से वीडियो कान्फ्रेंसिंग में शामिल रहे. भोपाल एनआईसी केन्द्र से मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह वैस कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम का संचालन प्रमुख सचिव नवकरणीय ऊर्जा संजय दुबे ने किया.

कपड़ों के आरपार देख सकता है यह OnePlus फोन का कैमरा, पढ़िए जरूरी खबर

गुढ़ स्थित सौर परियोजना स्थल से लोकार्पण समारोह में सांसद रीवा जनार्दन मिश्र, राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल, पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा राजेन्द्र शुक्ल, विधायक गुढ़ नागेन्द्र सिंह, विधायक देवतालाब गिरीश गौतम, विधायक मनगवां पंचूलाल प्रजापति, विधायक सिरमौर दिव्यराज सिंह, विधायक त्योंथर श्यामलाल द्विवेदी, विधायक मऊगंज प्रदीप पटेल, विधायक सेमरिया केपी त्रिपाठी, जिला भाजपा अध्यक्ष अजय सिंह, जनपद अध्यक्ष रायपुर कर्चुलियान भूपेन्द्र सिंह, रीवा संभाग के कमिश्नर राजेश कुमार जैन, प्रबंध संचालक ऊर्जा विकास निगम दीपक सक्सेना, डीआईजी अनिल सिंह कुशवाह, कलेक्टर इलैयाराजा टी, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह, आयुक्त नगर पालिक निगम रीवा मृणाल मीणा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत स्वप्निल वानखेड़े, अपर कलेक्टर इला तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा, एसडीएम फरहीन खान, ऊर्जा विकास निगम के कार्यपालन यंत्री एसएस गौतम सहित प्रशासनिक अधिकारी, पत्रकार तथा स्थानीयजन उपस्थित रहे.

वायरल न्यूज़ के लिए : Ajeeblog.com विजिट करिये ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story