
अच्छी खबर : अब घर बैठे आसानी से बदल सकेंगे देश के सबसे बड़े SBI की ब्रांच

State Bank of India : देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने करोड़ों ग्राहकों को घर बैठे ब्रांच बदलने की सहूलियत दी है। अगर किसी ग्राहक का एसबीआई (SBI) में बचत खाता है और वह अपनी ब्रांच बदलना चाहता है, तो यह काम वह घर बैठे ऑनलाइन कर सकता है। इसके लिए ब्रांच जाने की जरूरत नहीं है। एसबीआई ने यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी है।
एसबीआई के ग्राहक एसबीआई अकाउंट इंटरनेट बैंकिंग (Sbi account internet banking) के जरिए आसानी से अपनी ब्रांच चेंज कर सकते हैं। इसके लिए ग्राहक को इंटरनेट बैंकिंग के जरिए एसबीआई बचत खाता (SBI Savings Account) की ब्रांच बदलने की रिक़्वेस्ट डालने के लिए उस ब्रांच के ब्रांच कोड की जरूरत होगी, जहां वह खाता ट्रांसफर कराना चाहता है। ग्राहक का मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर होना चाहिए और इंटरनेट बैंकिंग चालू होनी चाहिए।
LIVE: डॉन अभी जिन्दा है / मौत की अफवाह के चौथे दिन गैंगस्टर छोटा राजन कोरोना मुक्त हुआ, जेल शिफ्ट किया गया

ऐप के जरिए भी बदलाव
ऑनलाइन के अलावा ग्राहक योनो ऐप (Yono App) या योनो लाइट के जरिए अपनी ब्रांच को बदल सकते हैं। ग्राहक का मोबाइल नंबर उसके बैंक अकाउंट से लिंक होना जरूरी है, नहीं तो बिना ओटीपी के वह ब्रांच बदल नहीं पाएगा। एसबीआई (SBI) ने कोरोना महामारी को देखते हुए अपनी ज्यादातर सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया है ताकि कस्टमर्स को ब्रांच जाकर कोई काम न करवाना पड़े।




