मध्यप्रदेश

संजय टाइगर रिजर्व में पर्यटकों ने की ट्रैकिंग, जंगल में गुजारी रात, बन रहा आकर्षण का केंद्र : Sidhi News

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:47 AM GMT
संजय टाइगर रिजर्व में पर्यटकों ने की ट्रैकिंग, जंगल में गुजारी रात, बन रहा आकर्षण का केंद्र : Sidhi News
x
सीधी / Sidhi News : संजय टाइगर रिजर्व ( Sanjay Tiger Reserve ) में ट्रैकिंग शुरू हो गई है। यह ट्रैकिंग ब्यौहारी से शुरू होकर जामदार गेट,

संजय टाइगर रिजर्व में पर्यटकों ने की ट्रैकिंग, जंगल में गुजारी रात, बन रहा आकर्षण का केंद्र : Sidhi News

सीधी / Sidhi News : संजय टाइगर रिजर्व ( Sanjay Tiger Reserve ) में ट्रैकिंग शुरू हो गई है। यह ट्रैकिंग ब्यौहारी से शुरू होकर जामदार गेट, नारायण घाटी, सेहरा डैम से होते हुए करवाही में सप्ताह होगी। जिसकी दूरी लगभग 40 किलोमीटर है। मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा सीधी जिले में स्थित संजय टाइगर रिजर्व दुबरी में टैªकिंग रूट बनाया गया है। जहां कई राज्यों से पर्यटक शामिल हुए। इस दौरान संजय टाइगर रिजर्व और वन विभाग का अमला मौजूद रहा। जहां बेंगलुरु मुंबई फरीदाबाद , कोलकाता, नोएडा, हैदराबाद, हरियाणा बंगाल दिल्ली सहित अन्य शहरों से आए पर्यटक शामिल थे।

संजय टाइगर रिजर्व  में पर्यटकों ने की ट्रैकिंग, जंगल में गुजारी रात, बन रहा आकर्षण का केंद्र : Sidhi News

पर्यटकों ने जंगल में रात गुजारी और करवाही गांव में मिट्टी से बने खपरैल के मकान में विश्राम किया। पर्यटकों ने अपने हाथों से खाना बनाया और यहीं रात गुजारी। हरियाणा से आये पर्यटक आरके सिंघल ने बताया कि पहली बार मध्य प्रदेश के संजय टाइगर रिजर्व ( Sanjay Tiger Reserve )के जंगलों को देखा। यहां के जंगल अन्य देशों और पर्यटक स्थलों से मुझे बेहतर लगे। करीब से प्राकृतिक सौंदर्यता को देखा। पर्यटकों ने यहां के प्राकृतिक वातावरणए जंगलए पहाड़ए नदियांए जंगली जानवरए स्थानीय पक्षियों व संस्कृति को करीब से देखा और जाना। पर्यटकों को इस दौरान जानवरों को देखा। मप्र पर्यटन बोर्ड के उपसंचालक रामकुमार तिवारी ने बताया कि काफी संख्या में पर्यटकों ने चार दिन में लगभग 40 किलोमीटर की ट्रैकिंग कर जंगल को देखकर लुत्फ उठाया।

Sidhi News : क्वारेंटाइन सेंटर से फरार हुआ छेड़छाड़ का आरोपी, पुलिस कर्मी हुए निलंबित

Sidhi News : हर जगह सिर्फ सत्ताधारियों का दखल, चहेतों के हो रहे काम

MP : Driving Licence सहित इन 16 सेवाओं की सुविधा मिलेगी Online

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story