
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- 15 अप्रैल से...
मध्यप्रदेश
15 अप्रैल से Rewa-Jabalpur Intercity सहित ये TRAIN चलाने की तैयारी, लम्बी दूरी ट्रेनों..
Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:49 AM IST

x
15 अप्रैल से Rewa-Jabalpur Intercity सहित ये ट्रेन चलाने की तैयारी, लम्बी दूरी ट्रेनों..JABALPUR. LOCKDOWN 15 अप्रैल से ओपन हो सकता है। वहीं
15 अप्रैल से Rewa-Jabalpur Intercity सहित ये TRAIN चलाने की तैयारी, लम्बी दूरी TRAIN..
JABALPUR. LOCKDOWN 15 अप्रैल से ओपन हो सकता है। वहीं लम्बे रूट की TRAIN के शुरू होने की उम्मीद कम है। माना जा रहा है कि रेलवे पहले कम दूरी की Intercity और पैसेंजर TRAIN शुरू करेगा।
REWA में Bangalore से आया था बेटा, CORONA संदिग्ध माँ ISOLATE
पहले इन्हें चलाने की तैयारी
जानकारी के अनुसार 15 अप्रैल से Rewa Jabalpur Intercity, Rewa Itarsi Intercity, Jabalpur Singrauli Intercity समेत अन्य पैसेंजर TRAIN को शुरू किया जा सकता है।
KATNI में CORONA पॉजिटिव के कारण SATNA, REWA TOTAL LOCKDOWN
इनका बढ़ सकता है समय
जानकारों की मानें तो LOCKDOWN का समय और बढ़ सकता है, ऐसे में इंटर स्टेट कनेक्टिविटी वाली TRAIN को शुरू करने में परेशानी आएगी। खासकर Delhi, Mumbai और Pune जाने वाली TRAIN को शुरू करने पर विचार किया जा रहा है। यदि वहां हालात नहीं सुधरे, तो सम्भवत: ऐसे स्थानों तक आने-जाने वाली TRAIN का संचालन रद्द रखा जा सकता है।
Next Story