रीवा

रीवा: संजय अस्पताल से शव बदलने के बाद एक और लापरवाही आई सामने, बिना जांच महिला की रिपोर्ट आ गई कोरोना पॉजिटिव

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:29 AM GMT
रीवा: संजय अस्पताल से शव बदलने के बाद एक और लापरवाही आई सामने, बिना जांच महिला की रिपोर्ट आ गई कोरोना पॉजिटिव
x
रीवा: संजय अस्पताल से शव बदलने के बाद एक और लापरवाही आई सामने, बिना जांच महिला की रिपोर्ट आ गई कोरोना पॉजिटिवरीवा: जिले का स्वास्थ्य

रीवा: संजय अस्पताल से शव बदलने के बाद एक और लापरवाही आई सामने, बिना जांच महिला की रिपोर्ट आ गई कोरोना पॉजिटिव

रीवा: जिले का स्वास्थ्य विभाग अपनी लापरवाही के नित नए नमूने पेश करता जा रहा है । संजय अस्पताल से शव बदलने और बिना उपचार कोरोना संक्रमित की मौत का मामला अभी शांत नही हुआ कि आज बिना जांच एक महिला को कोरोना संक्रमित बना दिया गया । शहर के वार्ड क्रमांक 40 में रहने वाली श्रीमती मन्जी बंसल नगर निगम में सफाई कर्मी है । बीते दिन 11 सफाई कामगारों के कोरोना संक्रमित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा अन्य सफाई कामगारों की कल जांच कराई गई थी । मन्जी बंसल भी जांच कराने गई थी जहां उसका रजिस्टर में नाम दर्ज किया गया लेकिन जब मन्जी का नम्बर आया तब तक समय खत्म हो गया और उसे बिना जांच किये ही वापस घर भेज दिया गया ।
बताया गया है कि मन्जी बंसल के आज तब होश उड़ गए जब उसके घर आज नगर निगम की टीम पहुंची और उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी देते हुए पीटीएस चौराहा स्थित कोविड सेंटर चलने को कहा ।

रीवा: धार्मिक आयोजनों, पंडालों पर प्रतिबंध क्यों?, पढ़िए पूरी खबर

मन्जी ने टीम को जब जांच न होने की जानकारी दी तो वह नही माने अंततः विरोध बढ़ने लगा तब इसकी जांच की गई तो पता चला कि मन्जी बंसल की वाकई जांच नही हुई है बल्कि उसकी जगह किसी दूसरी महिला की जांच कर दी गई है । स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब उस महिला को तलाशा जा रहा है जिसकी जगह वे मन्जी बंसल को कोरोना संक्रमित मान बैठे थे ।

रीवा: संजय गांधी अस्पताल में भर्ती हैं 72 मरीज, पढ़िए पूरी खबर

आज ग्वालियर प्रवास में शिवराज-महाराज, हजारों कांग्रेसियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए वजह

[signoff]
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story