रीवा

CM HELP LINE को मज़ाक बना दिए जांच व निराकरण अधिकारी, पढ़िए पूरी खबर

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:28 AM GMT
CM HELP LINE को मज़ाक बना दिए जांच व निराकरण अधिकारी, पढ़िए पूरी खबर
x
CM HELP LINE को मज़ाक बना दिए जांच व निराकरण अधिकारी, पढ़िए पूरी खबर रीवा : मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आम जनता को प्रशासनिक उपेक्षा व

CM HELP LINE को मज़ाक बना दिए जांच व निराकरण अधिकारी, पढ़िए पूरी खबर

रीवा : मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आम जनता को प्रशासनिक उपेक्षा व स्वेच्छाचारिता से वचाने व पारदर्शिता लाने संचालित CM HELP LINE महज खानापूर्ति वनी हुई है ।
रीवा जिले के नगर परिषद सिरमौर मे दर्ज शिकायतों का अवलोकन वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा किया जा सकता है जो निकाय की अव्यवस्था व निष्क्रियता की वास्तविकता को दिखाएगा ।

रीवा: लॉक डाउन ने तोड़ी ट्रांसपोर्टर्स की कमर, खलासी ड्राइवर दाने दाने को मोहताज़

शिकायत के वाद लेवल-1 अधिकारी द्वारा शिकायत मे जाँच व कार्यवाही के वजाय आफिस मे वैठे वैठे ही विना जानकारी निराकरण करते हुए पोर्टल मे लिख दिया जाता है कि शिकायत निराधार,झूठी,असत्य है व निरस्त योग्य है । फिर असहमति पर L-2,L-3,L-4 जाती है वहा से वही निराकरण दोहरा दिया जाता या फोर्सली क्लोज कर दी जाती हैं । आखिर इतनी वडी महत्वाकांक्षी योजना को भ्रष्ट अधिकारियों के भेंट चढने उच्च स्तरीय पहल क्यों नहीं हो रही कही ए भी तो एक साजिश का हिस्सा नही ।
सीएम हेल्प लाइन मे दर्ज शिकायतों का अवलोकन वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार अधीनस्थ कार्यालयों मे नही हो रहा मनमानी निराकरण भेज रहे है हितग्राही /आवेदक निरास हो कर सरकार को उत्तरदायी मान कर कोसता है कि हमने किसे चुना जो हमारे ही राह का काँटा है ।

हिल गया मध्यप्रदेश: 10 ठिकानों पर छापे, IPS के रिश्तेदार समेत कई बिल्डरों यहां कार्रवाई जारी

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story