रीवा

रीवा: सूचना आयोग ने पूछा क्यों न 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाए और अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए ?

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:28 AM GMT
रीवा: सूचना आयोग ने पूछा क्यों न 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाए और अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए ?
x
रीवा: सूचना आयोग ने पूछा क्यों न 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाए और अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए ? रीवा मध्यप्रदेश के रीवा जिले के

रीवा: सूचना आयोग ने पूछा क्यों न 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाए और अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए ?

रीवा ( विपिन तिवारी ) ।मध्यप्रदेश के रीवा जिले के अंतर्गत आने वाले तहसीलों में सी ई ओ द्वारा आए दिन लापरवाही देखने को मिलती है।अब यह मामला मध्यप्रदेश राज्य सूचना आयोग पहुँच गया है। राज्य सूचना आयोग ने रीवा के तीन जनपदों के सीइओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिसमें चेतावनी दी गई है कि यदि सार्थक जवाब नहीं दिया गया तो उनके विरुद्ध 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा और अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
आर टी आई एवम सामाजिक कार्यकर्ता शिवानंद द्विवेदी द्वारा रीवा जिले में कराधान में हुए भ्रष्टाचार की कलेक्टर द्वारा कराई गई जांच के साथ अन्य दस्तावेज R t i के जरिये मांगे गए थे। अपील कर्ता को जानकारी नही मिली तब इसकी अपील राज्य सूचना आयोग में की गई। जहां से जिला पंचायत सीइओ के साथ सभी जनपदों के सीइओ को डीम्ड पीआइओ मानते हुए जानकारी नहीं देने पर आनलाइन सुनवाई की थी।

मध्यप्रदेश: कॉलेजो में भर्ती को लेकर अतिथि विद्वानों के लिए खुशखबरी, जल्दी पढ़िए…

एक दिन पहले ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई सुनवाई में सभी जनपद सीइओ ने अपना पक्ष रखा था और सप्ताह भर का और समय मांगा था। इस पर कई सीइओ लापरवाही पूर्ण जवाब देते रहे जिस पर आयोग ने तल्खी जाहिर की थी। आदेश में कहा गया है कि भ्रष्टाचार का मामला था, कलेक्टर ने जब सात दिन के भीतर जांच का आदेश दिया तो उसका पालन नहीं होना भी बड़ी लापरवाही है। इस पर आयोग को शासन को पत्र लिखकर जिम्मेदार अधिकारियों की गोपनीय चरित्रावली में इसका उल्लेख करने के लिए कहेगा।
जारी हुआ नोटिस आयोग की सुनवाई में सही तर्क नहीं दे पाने के चलते तीन जनपदों के सीइओ पर अधिनियम की धारा २० के तहत २५ हजार रुपए जुर्माना लगाने के लिए नोटिस जारी हुआ है। जिसमें रीवा जनपद के सीइओ हरीशचंद्र द्विवेदी, रायपुर कर्चुलियान के जनपद सीइओ प्रदीप दुबे एवं सिरमौर की जनपद सीइओ सुचिता सिंह को नोटिस जारी करते हुए अगली सुनवाई १९ अगस्त को नियत की गई है। यह सुनवाई वाट्सएप वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगी।
नए डीम्ड पीआइओ की सुनवाई 17 को आयोग को कलेक्टर कार्यालय से जनपदों के सीइओ के नाम सही नहीं बताए गए थे, जिस पर राज्य सूचना आयुक्त राहुल सिंह ने नाराजगी भी जाहिर की थी। आदेश में नए डीम्ड पीआइओ तय करते हुए उनकी पेशी 17 अगस्त को निर्धारित की गई है। जिसमें रायुपर कर्चुलियान के तत्कालीन डीम्ड पीआइओ बलवान सिंह मवासे(वर्तमान रायसेन), हनुमना के जनपद सीइओ मोगाराम मेहरा एवं जवा के तत्कालीन सीइओ अखिल श्रीवास्तव(वर्तमान सिहोरा) को भी नोटिस जारी की गई है। इनकी सुनवाई 17 अगस्त को होगी।

रीवा: ब्लॉक कांग्रेस कमेटी त्योंथर ने SDM को सौपा ज्ञापन, पढ़िए पूरी खबर

---------------------------------- राज्य सूचना आयुक्त ने किया तल्ख टिप्पणी, कहा मामला भ्रष्टाचार से जुड़ा होने के कारण सूचना आयोग के समक्ष पारदर्शिता का सिद्धांत सर्वोपरि है
इस बीच अपने आदेश में मध्य प्रदेश राज्य सूचना आयुक्त राहुल सिंह ने टिप्पणी करते हुए अपने मत स्पष्ट किए जिसमें उन्होंने लिखा कि आयोग के समक्ष यह स्पष्ट है की अपीलकर्ता ने जांच से संबंधित समस्त दस्तावेज चाहे थे ना कि सिर्फ जांच की अंतिम रिपोर्ट। लेकिन वह तथ्य भी किसी भी डीम्ड लोक सूचना अधिकारी ने अपने वरिष्ठ कार्यालय द्वारा बार-बार आदेशित करने के बावजूद अपीलकर्ता को उपलब्ध नहीं कराए। क्योंकि मामला भ्रष्टाचार से जुड़ा होने के कारण सूचना आयोग के समक्ष पारदर्शिता का सिद्धांत सर्वोपरि है।
यह एक ऐसा मामला है जहां दस्तावेजों के अध्ययन से स्पष्ट है कि करोड़ों का कराधान घोटाला बड़े पैमाने पर समस्त नियम कानून व्यवस्थाओं को ताक पर रखकर अंजाम दिया गया है। घोटाले में जांच के 7 दिन में कार्यवाही के आदेश के बावजूद लगभग 1 साल बाद भी इस प्रकरण में जांच नहीं होने से पूरी प्रक्रिया ही सवालों के घेरे में है। सुनवाई में डीम्ड लोक सूचना अधिकारी जनपद पंचायत हनुमना, जवा, रीवा, रायपुर कर्चुलियान, एवं सिरमौर द्वारा सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के तहत जानकारी देने के प्रावधानों के उल्लंघन के लिए अपनी ओर से कोई युक्तियुक्त कारण नहीं दिए गए हैं। सभी जनपद पंचायतों के डीम्ड पीआईओ द्वारा आयोग को बताया गया की कराधान घोटाले से जुड़े इस प्रकरण में कलेक्टर के जांच आदेश क्रमांक 2495 एवं 2498 दिनांक 12 सितंबर 2019 के बावजूद जांच की कोई कार्यवाही नहीं की गई।

रीवा: जिले के कोविड केयर सेंटर्स में मरीजों को मिल रही सुविधा, जान कर रह जाएंगे दंग

आयोग के समक्ष इस तथ्य के सामने आने से साफ है जो जांच रीवा के तत्कालीन कलेक्टर ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने 7 दिन में पूरी करके देने को कहा था वह आदेश संबंधित विभागों में धूल खाती रही। घोटाले की जांच आदेश इस समयसीमा में करवाने के लिए अधिकारी सिविल सेवा नियम से बंधे हुए हैं। वरिष्ठ कार्यालय के आदेश की उपेक्षा करते हुए घोटालों की जांच समयसीमा में न करके संबंधित अधिकारियों ने अपने कर्तव्यों की अवहेलना की है।
आयोग के समक्ष यह स्पष्ट है कि 7 दिनों में होने वाली जांच को सालों साल तक चलाना पूरी तरह से सक्षम अधिकारी के अधिकार क्षेत्र का विषय है। पर जांच से संबंधित समस्त दस्तावेज एवं अधिनियम के तहत आवेदक को सही जानकारी समयसीमा में उपलब्ध कराना सूचना आयोग के अधिकार क्षेत्र में है और संविधान ने इस देश के नागरिकों को यह जानने का अधिकार दिया है कि उनकी गाढ़ी कमाई का पैसा कैसे और किस घोटाले की भेंट चढ़ गया।
वही कानून के तहत जानकारी नहीं उपलब्ध होने से आरटीआई प्रकरण को डीम्ड रिफ्यूज्ड माना जाता है इस प्रकार में डीम्ड पीआईओ द्वारा अपीलकर्ता को गुमराह करने की बजाय तत्काल उपलब्ध जानकारी दे देनी चाहिए थी। यहां सवाल यह भी बहुत महत्वपूर्ण है कि घोटाले से जुड़े दस्तावेजों को उपलब्ध कराने के लिए बार-बार वरिष्ठ अधिकारी आदेश देते रहे पर डीम्ड पीआईओ द्वारा किन कारणों से आदेशों की अवहेलना करते हुए अपीलकर्ता को जानकारी से वंचित रखा गया।

मध्यप्रदेश में LOCKDOWN को लेकर एक बार फिर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान, पढ़िए

*मामले के गुण दोष के आधार पर हुई है कार्यवाही - राहुल सिंह गुण दोष के आधार पर आयोग के समक्ष उपलब्ध दस्तावेज के अवलोकन उपरांत यह स्पष्ट है की सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के प्रावधानों का डीम्ड पीआईओ द्वारा उल्लंघन करते हुए जानबूझकर असदभावपूर्ण ढंग से अपीलकर्ता को जानकारी से वंचित रखा जा रहा है। आयोग मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीवा द्वारा दिनांक 2 जुलाई 2020 को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गंगेव हनुमना जवा रीवा रायपुर कर्चुलियान एवं सिरमौर जिला रीवा मध्य प्रदेश को लिखित पत्र को रिकॉर्ड कर लेता है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीवा द्वारा इस संबंध में अधिकारियों को जानकारी प्रदाय करने के लिए कहा गया था। आयुक्त श्री सिंह ने आगे कहा की अधिनियम की धारा 5(4) एवं 5(5) के तहत जिस अधिकारी से लोक सूचना अधिकारी द्वारा जानकारी मांगी जाती है वह स्वतः ही डीम्ड पीआईओ के रूप में स्थापित हो जाता है। सूचना का अधिकार अधिनियम कानून के उल्लंघन की स्थिति में डीम्ड पीआईओ पर भी वही कार्यवाही होती है जो पीआईओ पर होती है। सीईओ जिला पंचायत रीवा द्वारा दिनांक 3 जुलाई 2020 पत्र क्रमांक 7450 से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रीवा, रायपुर-कर्चुलियान, सिरमौर, जवा, त्योंथर, नईगढ़ी, गंगेव, मऊगंज, हनुमना जिला रीवा मप्र को डीम्ड पीआईओ बनाते हुए जानकारी देने के लिए कहा गया था जो कि केंद्रीय सूचना आयोग के आदेश से यह स्पष्ट है कि कोई भी पीआईओ किसी भी अधिकारी को डीम्ड पीआईओ मानकर जानकारी माग सकता है।

रीवा: तीन संतान वाले शासकीय सेवकों की नौकरी खतरे में, विधानसभा प्रश्न से मचा बवाल, खंगाले जा रहे कर्मचारियों के रिकॉर्ड

[signoff]
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story