रीवा

REWA: झूठे दावे कर रहा है कृषि विभाग, किसानों को नहीं मिल रही है खाद

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:26 AM GMT
REWA: झूठे दावे कर रहा है कृषि विभाग, किसानों को नहीं मिल रही है खाद
x
REWA: झूठे दावे कर रहा है कृषि विभाग, किसानों को नहीं मिल रही है खाद REWA । इस वर्ष बारिश समय पर हुई तो किसानों के चेहरे पर मुस्कान

REWA: झूठे दावे कर रहा है कृषि विभाग, किसानों को नहीं मिल रही है खाद

REWA । इस वर्ष बारिश समय पर हुई तो किसानों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली । किसानों ने खरीफ फसल की बोनी जुलाई के पहले सप्ताह में कर दी थी। बीज बड़े हुए तो अब धान का रोपा लगाया जा रहा है। ऐसे में कृषि विभाग ने बोनी के 346.633 लाख हेक्टेयर का दावा किया है।
साथ ही यूरिया खाद 168.5मैट्रिक टन आया जिसमे से 12823.763 मैट्रिक टन का बितरण 2368.5 शेष होना बताया गया। डी ए पी खाद की उपलब्धता1227 मैट्रिक टन बितरण 8.85 मैट्रिक टन।शेष 2368.5 मैट्रिक टन होना बताया गया।

मध्यप्रदेश : शिवराज सरकार का बड़ा ऐलान, सरकारी कर्मचारी नहीं पहनेंगे टी-शर्ट और जींस

सरकारी आकड़े भले ही खाद शेष बची होने का कह रही है।वास्तविकता तो यह है कि सहकारी समितियों में खाद है ही नही।सहकारी समितियों में यूरिया खाद न होने की वजह से किसानों की फ़सल खराब हो रही है।

MP College Admission 2020 Guideline : 50% प्रवेश शुल्क जमा कर ले सकेंगे महाविद्यालयों में प्रवेश

किसान परेशान हैं। ऐसे में किसानों को व्यापारियों से दुगने भाव में खाद खरीदना पड़ रहा है। सहकारी समितियों में खाद उपलब्ध न होने से खाद की कालाबाजारी बढ़ी है। किसान ठगे जा रहें हैं।।
किसान नेता पीयूष तिवारी ने कहा कि समितियों में यूरिया खाद महीनों से नही है। किसान खाद न होने की वज़ह से परेशान हैं। हमनें सहकारिता विभाग के अधिकारी से बात की है। अधिकारियों के द्वारा कहा गया है लॉक डाउन खुलते ही समितियों में खाद उपलब्ध हो जाएगी।
रीवा से विपिन तिवारी की रिपोर्ट

पूर्व CM KAMALNATH ने किया राम मंदिर में भूमिपूजन का समर्थन, कांग्रेस में मचा हड़कंप

REWA के विंध्या रिट्रीट में पेड क्वारेंटीन की सुविधा, पढ़िए पूरी खबर

शिवराज सरकार का फैंसला, मध्यप्रदेश में मंत्रियों के वेतन से 30 फीसदी की कटौती होगी, सीएम ने ये निर्देश भी दिए…

[signoff]
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story