मध्यप्रदेश

शिवराज सरकार का फैंसला, मध्यप्रदेश में मंत्रियों के वेतन से 30 फीसदी की कटौती होगी, सीएम ने ये निर्देश भी दिए...

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:26 AM GMT
शिवराज सरकार का फैंसला, मध्यप्रदेश में मंत्रियों के वेतन से 30 फीसदी की कटौती होगी, सीएम ने ये निर्देश भी दिए...
x
भोपाल. मध्यप्रदेश रही है. इससे उबरने के लिए प्रदेश सरकार निरंतर प्रयासरत है. अब मंत्रियों के वेतन में 30 फीसद तक कटौती करने की तैयारी है. 

मध्यप्रदेश में मंत्रियों के वेतन में 30 फीसदी की कटौती होगी / भोपाल. कोरोना महामारी के चलते मध्यप्रदेश की भी आर्थिक व्यवस्था चौपट हो रही है. इससे उबरने के लिए प्रदेश सरकार निरंतर प्रयासरत है. अब मंत्रियों के वेतन में 30 फीसद तक कटौती करने की तैयारी है.

शुक्रवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों से चर्चा किया है. 30 फीसद वेतन कटौती पर सभी मंत्रियों ने सहमति जताई है. वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों से चर्चा की थी.

प्रदेश के लाखों शिक्षकों को शिवराज सरकार का तोहफा, एकसाथ तीन माह का वेतन मिलेगा

इस चर्चा का मुख्य विषय प्रदेश में बढ़ रहें COVID-19 के संक्रमण पर नियंत्रण था, जिसके लिए रूपरेखा तैयार की जा रही है. शिवराज के अनुसार मंत्रियों के वेतन से होने वाली कटौती की रकम का उपयोग कोरोना से रोकथाम एवं संसाधनों के लिए किया जाएगा.

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देश

  • प्रदेश भर में 14 अगस्त तक कोई भी सार्वजानिक दौरा न करें.
  • वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से बैठक करें.
  • वर्चुअल रैली करें.
  • अपने आवास पर भी एक बार में 5 व्यक्तियों से अधिक से मुलाक़ात न करें, इस दौरान सोशल डिस्टन्सिंग का पूरा पालन करें.
  • कोई भी जनप्रतिनिधि न सार्वजानिक कार्यकम करें और न ही भाग लें. ऐसा करने पर जुर्माने एवं कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें.
  • मास्क आम जनता के साथ, कर्मचारी, अधिकारी, नेता, विधायक, मंत्री सभी के लिए अनिवार्य है.
  • हमें कोरोना को नियंत्रण में लाना है. इसके लिए सभी नियमों का पालन करना आवश्यक है.
  • लॉकडाउन खुलने के बाद यदि इसका पालन नहीं होता तो संक्रमण फिर तेजी से बढ़ने लगेगा और हमारी मेहनत में पानी फिर जाएगा.
  • लॉकडाउन से अर्थव्यवस्था चौपट होती है. हमें अब लॉकडाउन नहीं करना है इसके लिए सावधानी रखना जरूरी है, विधि एवं नियमों का पालन करते हुए हमें कोरोना को हराना है.
  • कोई भी व्यक्ति अगर नियमों का उल्लंघन करता है तो उस पर कार्रवाई होगी, चाहे वह स्वयं मुख्यमंत्री ही क्यों न हो.

MPBSE Supplementary Exam 2020 : 10वीं एवं 12वीं के पूरक परीक्षाओं की तिथियां घोषित, यहाँ देखें Time Table

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:
Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, Instagram
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story