रीवा

समिति प्रबंधक के पास मिली अवैध पिस्टल सहित 3 करोड से अधिक की संपत्ति, रीवा लोकायुक्त पुलिस का छापा

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:26 AM GMT
समिति प्रबंधक के पास मिली अवैध पिस्टल सहित 3 करोड से अधिक की संपत्ति, रीवा लोकायुक्त पुलिस का छापा
x
समिति प्रबंधक के पास मिली अवैध पिस्टल सहित 3 करोड से अधिक की संपत्ति, रीवा लोकायुक्त पुलिस का छापा रीवा । आय से अधिक संपत्ति रखने की

समिति प्रबंधक के पास मिली अवैध पिस्टल सहित 3 करोड से अधिक की संपत्ति, रीवा लोकायुक्त पुलिस का छापा

रीवा । आय से अधिक संपत्ति रखने की शिकायत पर आज लोकायुक्त को पुलिस रीवा संभाग ने सेवा सहकारी समिति अमिलिया के घर जांच कार्यवाही की शुरू की। जानकारी के मुताबिक आरोपी समिति प्रबंधक शुक्रमणि मिश्र पिता रामरक्षा मिश्र निवासी अमिलिया थाना चाकघाट तहसील त्योथर के ठिकाने पर सोमवार की सुबह करीब 4.30 बजे पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार वर्मा के दिशा निर्देशन मे 40 सदस्यीय टीम ने छापा कार्यवाही संपादित की।

MP: बड़े एवं सफेदपोश बदमाशों के लिए CM SHIVRAJ का सभी जिलों के Collector और SP के लिए सख्त आदेश, पढ़िए

टीम का नेतृत्व निरीक्षक डी0एस0 मरावी ने किया जिनके साथ डीएसपी जेपी वर्मा निरीक्षक प्रवेन्द्र कुमार, अनूप सिंह ठाकुर के अलावा दो राज्यपत्रित अधिकारी भी मौजूद रहे।

छापा कार्यवाही मे ज्ञात आय से अधिक जो अनुपातहीन चल-अचल संपत्तिया पाई गई उनमे मकान एवं गौशाला की कीमत 54 हजार रूपये, मकान के बाउन्डी की कीमत 5 लाख रूपये, नगद 66 हजार 160 रूपये, सोना-चांदी 6 लाख 78 हजार 959 रूपये, जीवन बीमा 1 लाख 26 हजार 983 रूपये, एफडी 5 लाख 10 हजार रूपये,बैंको मे जमा राशि 6 लाख 88 हजार 612 रूपये।

MP: OBC को 27 फीसदी आरक्षण और General को 10 फीसदी आरक्षण को लेकर सबसे बड़ी खबर, High Court ने दिया ये फैसला

जमीन एवं भूखंड 51 लाख 26 हजार 531 रूपये, दो मोटर साइकिल, 2 टेक्टर टाली सहित, 5 टक, 1 स्कार्पियो, 1 जेसीबी, 1 टाटा सफारी, कीमत 1 करोड 43 लाख 99 हजार 102 रूपये, इन्वैन्टी 21 लाख 89 हजार 885 रूपये, 1 मंदिर 5 लाख रूपये, 1 देशी पिस्टल बिना लाइसेंस के, 50 हजार रूपये तथा 23 राउंड 32 बोर 4 नग 315 बोर कीमत 2700 रूपये की संपति आंकलित की गई है यानि समिति प्रबंधक के घर से अभी तक 3 करोड 2 लाख 38 हजार 932 रूपये की चल-अचल संपत्ति का पता लगाया गया है।

CM SHIVRAJ का ऐलान, अब यूपी की तर्ज मध्यप्रदेश में भी होगा सफ्ताह में 2 दिन का TOTAL LOCKDOWN

[signoff]
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story