रीवा

रीवा / आज के सरकारी समाचार / 08, July, 2020 / Part-II / यहाँ पढ़ें ...

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:25 AM GMT
रीवा / आज के सरकारी समाचार / 08, July, 2020 / Part-II / यहाँ पढ़ें ...
x
रीवा / आज के सरकारी समाचार / 08, July, 2020 / Part-II / यहाँ पढ़ें ... रीवा / आज के सरकारी समाचार / 08, July, 2020 / Part-II / यहाँ पढ़ें ...

रीवा संभाग में अब तक 340.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

रीवा. रीवा संभाग में एक जून 2020 से अब तक कुल 340.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गयी है। जिसमें रीवा जिले में 340.1मि.मी., सतना जिले में 291.5 मि.मी., सीधी जिले में 334.2 मि.मी. तथा सिंगरौली जिले में 395.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गयी है। संभाग में 8 जुलाई को 6.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी। गतवर्ष इसी अवधि में संभाग में 151.5 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी थी जिसमें रीवा जिले में 140.7 मि.मी., सतना में 148.8 मि.मी., सीधी में 156.1 मि.मी. तथा सिंगरौली जिले में 160.5 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी थी।


हाई स्कूल की जिला स्तरीय मेरिट सूची में 27 विद्यार्थी शामिल

रीवा. मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा हाल ही में हाई स्कूल कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। इसकी जिला स्तरीय मेरिट सूची में 27 विद्यार्थी शामिल हैं। इन सभी विद्यार्थियों को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समारोह में रीवा संभाग के कमिश्नर राजेश कुमार जैन तथा कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने सम्मानित किया। समारोह में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े, आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा तथा अन्य अधिकारी एवं विद्यार्थियों के अभिभावक उपस्थित रहे।

इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. आरएन पटेल ने बताया कि हाई स्कूल की रीवा जिले की मेरिट सूची में संतोष साहू बीएनपी हाई स्कूल शारदापुरम रीवा 295 अंक, रोहित सोनी जेंटल शेपर्ड हाई स्कूल रीवा 295 अंक तथा प्रियाल गुप्ता संस्कार वैली स्कूल रीवा ने 295 अंक प्राप्त करके संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया है। मेरिट सूची में आकांक्षा जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल नईगढ़ी 393 अंक, गजल पाण्डेय सरस्वती हाईस्कूल रीवा 393 अंक तथा आनंद प्रताप सिंह बघेल सरस्वती हाई स्कूल रीवा 393 अंक प्राप्त कर सूची में दूसरा स्थान पाने में सफल रहे।

REWA के पूर्व सांसद पुत्री के साथ मारपीट के बाद लूट का हुआ खुलासा, आरोपियों ने इस तरह दिया था अंजाम…

मेरिट सूची में 300 में से 294 तथा 400 में से 392 अंक प्राप्त करने वाले 21 विद्यार्थियों को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। इनमें आयुष सिंह तथा वैष्णवी सिंह नंदन हाई स्कूल अनंतपुर रीवा, प्रिया तिवारी रेवांचल पब्लिक हाई स्कूल रीवा, सिमरन सिंह मॉडल हाई स्कूल रीवा, पिं्रस पटेल मॉडल हाई स्कूल रीवा, नीरज सिंह पटेल ब्रेन शेपर्स हाई स्कूल समान, श्रुति सिंह बघेल ऑक्सफोर्ड फाउंडेशन हाईस्कूल रीवा तथा अनिकेत तिवारी सरस्वती हाई स्कूल नेहरू नगर रीवा शामिल रहे।

मेरिटर सूची में तीसरे स्थान पर कुलदीप पटेल सरस्वती हाई स्कूल सेमरिया, प्रिया यादव शासकीय हाई स्कूल देवास, दीपाली गुप्ता रेवांचल पब्लिक हाई स्कूल लालगांव, श्रद्धा शर्मा जीएन पब्लिक स्कूल मऊगंज, सांभवी गुप्ता माँ गायत्री पब्लिक हाईस्कूल मऊगंज, रूचि द्विवेदी अमित पब्लिक हाई स्कूल मऊगंज तथा दीपिमा श्रीवास्तव ऋषिराज हाई स्कूल मऊगंज सफल रहे।

साक्षी गुप्ता सरस्वती हाई स्कूल नईगढ़ी, सुनील जमकतार सरस्वती हाई स्कूल रीवा, विकास कुमार आदिवासी सरस्वती हाई स्कूल गढ़, अंजली त्रिपाठी सेंट मेरी हाई हाई स्कूल खपटिहा, सचिन सिंह सरस्वती हाई स्कूल दीनदयाल धाम रीवा तथा ऋषभ ओझा शासकीय मॉडल स्कूल त्योंथर तीसरा स्थान प्राप्त करने में सफल रहे। कोरोना वायरस के कारण हाई स्कूल के तीन पेपर की परीक्षा नहीं हो सकी।

कैबिनेट से बाहर होने के बाद पहली बार REWA विधायक RAJENDRA SHUKLA ने तोड़ी चुप्पी, पढ़िए

इसलिये कुछ परीक्षार्थियों को 300 पूर्णांक तथा कुछ को 400 पूर्णांक में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट सूची में स्थान दिया गया। जिन प्रश्न पत्रों की परीक्षा संपन्न हो गयी थी उन्हीं के आधार पर परिणाम घोषित किये गये।


रीवा सौर परियोजना से मिल रही है सस्ती बिजली

परियोजना से 15.7 लाख टन कार्बन डाई ऑक्साइड उत्र्सजन रोका

रीवा 08 जुलाई 2020. मध्यप्रदेश सौर ऊर्जा उत्पादन में देश में अग्रणी स्थान पर है। विश्व की सबसे बड़ी परियोजनाओं में रीवा सौर परियोजना शामिल है। लगभग 4 हजार करोड़ की लागत से 750 मेगावाट की रीवा सौर परियोजना में पूर्ण क्षमता के साथ उत्पादन प्रारंभ हो गया है। इसके अलावा पाँच हजार मेगावाट की छ: परियोजनाएँ और निर्माणाधीन हैं। रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर परियोजना को 10 जुलाई को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस परियोजना से लगभग 800 लोगों को रोजगार प्राप्त हो रहा है।

रीवा सौर परियोजना के लिये मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम और सोलर एनर्जी कार्पोरेशन ऑफ इण्डिया की ज्वाइंट वेंचर कंपनी के रूप में रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर लिमिटेड कंपनी का गठन किया गया। इस परियोजना को राज्य स्तर पर नवाचार के लिये प्रधानमंत्री पुरस्कार के लिये सर्वश्रेष्ठ परियोजनाओं में चयनित किया गया। इस परियोजना में उत्पादित विद्युत का न्यूनतम टैरिफ 2 रूपये 97 पैसे यूनिट था, जो समकालीन परियोजनाओं से प्राप्त टैरिफ साढ़े चार से पाँच रूपये प्रति यूनिट की तुलना में डेढ़ से दो रूपये तक कम था।

किराएदारों के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी, पढ़िए जरूरी खबर नहीं रह जाएंगे अंजान

सौर परियोजना रीवा जिले में 1590 हेक्टेयर क्षेत्र में स्थापित है। यह दुनिया के सबसे बड़े सिंगल साइट सौर संयंत्रों में से एक है। परियोजना से उत्पादित विद्युत का 76 प्रतिशत अंश प्रदेश की पावर मैनेजमेंट कंपनी को और 24 प्रतिशत दिल्ली मेट्रो को प्रदान किया जा रहा है। इस परियोजना से प्रथम बार ऑपन एक्सेस के माध्यम से राज्य के बाहर किसी व्यावसायिक संस्थान दिल्ली मेट्रो को बिजली प्रदान की गयी। आंतरिक ग्रिड समायोजन के लिए वल्र्ड बैंक से ऋण प्राप्त करने वाली यह देश के पहली परियोजना है। विश्व बैंक का ऋण राज्य शासन की गारंटी के बिना और क्लिन टेक्नॉलिजी फण्ड (सीटीएफ) के अंतर्गत सस्ती दरों पर दिया गया है।

रीवा सौर परियोजना से प्रतिवर्ष 15.7 लाख टन कार्बन डाई ऑक्साइड के उत्सर्जन को रोका जा रहा है, जो 2 करोड़ 60 लाख पेड़ों को लगाने के बराबर है। रीवा सौर ऊर्जा परियोजना न केवल प्रदेश को नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाएगी बल्कि मध्यप्रदेश को अन्य राज्यों एवं व्यावसायिक संस्थानों को बिजली प्रदान करने में अग्रणी रखेगी।


रीवा जिले में हमारा घर - हमारा विद्यालय अभियान का क्रियान्वयन प्रारंभ

हमारा घर हमारा विद्यालय अभियान जिले में कलेक्टर श्री इलैया राजा टी के मार्गदर्शन में कोविड-19 के कारण उत्पन्न हुई परिस्थितियों से छात्रों में सीखने की प्रक्रिया में उत्पन्न हुए अवरोध से हो रहे लर्निंग लॉस को दृष्टिगत रखते हुए नवीन शिक्षा सत्र 2020-21 में 6 जुलाई से प्रारंभ किया गया है।

कार्यक्रम के तहत जिले के सभी शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के कक्षा 1 से 8 तक अध्ययनरत समस्त छात्र-छात्राओं को शाला बंद होने के उपरांत भी प्रतिदिन एवं नियमित अध्ययन हेतु घर में ही शाला जैसा वातावरण निर्मित कर शैक्षिक गतिविधियां संचालित की जा रही है।

साप्ताहिक गतिविधि में छात्र सीखने की प्रक्रिया के तहत देखना, सुनना एवं बोलना, लिखना, खेल कला और मनोरंजन, मस्ती की पाठशाला रेडियो बालसभा एवं कहानी सुनना और कहानी रचना के माध्यम में अपने घर में ही रहकर अध्ययन कार्य कर रहे हैं। प्रतिदिन सुबह 10 बजे छात्र के परिवार के सदस्य द्वारा थाली बजाकर हमारा घर हमारा विद्यालय से प्रतिदिन की प्रक्रिया प्रारंभ हो रही है।

Work From Home / IT कंपनियों की सरकार से मांग, हमेशा के लिए वर्क फ्रॉम होम की अनुमति दी जाय

विद्यार्थी द्वारा हमारा घर हमारा विद्यालय के तहत सतत गतिविधि अनुसार अध्ययन और किये गए गृह कार्य के अवलोकन हेतु प्रत्येक विद्यालय के शिक्षक प्रतिदिन विद्यालय समय में गांव, शहर के एक मोहल्ले में 05 बच्चों के घर जाकर संपर्क अभियान के माध्यम से आकलन करेंगे। इस दौरान दक्षता उन्नयन वर्कबुक अभ्यास, बच्चों के लेखन की जांच, मौखिक गणित पर चर्चा एवं उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे तथा अपने वरिष्ठ अधिकारियों को फीडबैक देंगे।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री स्वप्रिल वानखेड़े ने हमारा घर हमारा विद्यालय कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु जिले के सभी मॉनिटरिंगकर्ता अधिकारी, अकादमिक समन्वयक, जनशिक्षक प्रतिदिन सतत फील्ड विजिट में छात्रों/शिक्षकों/प्रधानाध्यापकों से संपर्क करते हुए सघन मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए है।

हमारा घर हमारा विद्यालय कार्यक्रम का सभी पालकों, शिक्षकों, विद्यार्थियों और जनसामान्य के लिए दूरदर्शन मध्यप्रदेश पर विशेष प्रसारण भी किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती रश्मि अरूण शमी एवं आयुक्त राज्य शिक्षा केन्द्र श्री लोकेश कुमार जाटव ने विस्तृत जानकारी प्रदान की।


लोक सेवा गारंटी में शामिल सभी सेवाएं केवल लोक सेवा केन्द्रों से प्रदान करें – कलेक्टर

रीवा 08 जुलाई 2020. कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने लोक सेवा गारंटी योजना में शामिल सभी सेवाएं केवल लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि मध्यप्रदेश लोक सेवा प्रदाय गारंटी अधिनियम 2010 के तहत 28 विभागों की 313 सेवाएं ऑनलाइन प्रदान की जा रही हैं।

इसके लिए निर्धारित पदाभिहित अधिकारी लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से आवेदक को निर्धारित समय सीमा में मांगी गयी सेवाएं देते हैं लेकिन समीक्षा के दौरान यह तथ्य उभर कर आया है कि लोक सेवा गारंटी में शामिल कई सेवाओं के आवेदन पत्र विभागीय कार्यालय में ऑफ लाइन प्राप्त किये जा रहे हैं। जबकि इन्हें लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से ऑनलाइन प्राप्त करना है। लोक सेवा केन्द्रों में पर्याप्त आवेदन पत्र दर्ज न होने के कारण शासन को लोक सेवा केन्द्र संचालकों को प्रतिपूर्ति की राशि का भुगतान करना पड़ता है।

विकास दुबे गैंग के शार्प शूटर का एनकाउंटर हुआ, दिल्ली में सरेंडर करने की फिराक में मोस्ट वांटेड

कलेक्टर ने कहा है कि लोक सेवा गारंटी अधिनियम में चिन्हित सभी अधिकारी अपीलीय अधिकारी तथा कार्यालय प्रमुख लोक सेवा गारंटी एक्ट में अधिसूचित सेवाएं लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से ऑनलाइन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। यदि कोई आवेदक कार्यालय में आवेदन पत्र देने आता है तो उसे लोक सेवा गारंटी योजना में शामिल सेवायें प्राप्त करने के लिए लोक सेवा केन्द्र में भेजे।

सभी एसडीएम तथा तहसीलदार लोक सेवा केन्द्रों का नियमित रूप से निरीक्षण करके उनमें प्राप्त आवेदन पत्रों तथा उनके निराकरण की समीक्षा करें। वरिष्ठ अधिकारी द्वारा ही लोक सेवा केन्द्रों का निरीक्षण किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान यदि लोक सेवा गारंटी योजना में शामिल सेवाओं के आवेदन पत्र कार्यालय में सीधे प्राप्त करते पाये गये तो संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

रीवा / आज के सरकारी समाचार / 08, July, 2020 / Part-I / यहाँ पढ़ें ...


ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, Instagram

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story