रीवा

प्रयागराज पहुंचा शहीद दीपक सिंह का पार्थिव शरीर, कल राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:54 AM IST
प्रयागराज पहुंचा शहीद दीपक सिंह का पार्थिव शरीर, कल राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
x
शहीद दीपक सिंह का पार्थिव शरीर प्रयागराज (इलाहबाद) पहुंचा है. अब वह शुक्रवार की सुबह प्रयागराज से उनके गृह ग्राम रीवा पहुंचेगा एवं राजकीय सम

रीवा. चीन-भारत के सैन्य युद्ध में शहीद हुए 20 सैनिकों में एक रीवा निवासी सैनिक दीपक सिंह भी थें. 15-16 जून की रात हुई झड़प में उनकी मृत्यु हो गई थी. उनके अंतिम संस्कार के लिए उनका पार्थिव शरीर सेना के विशेष वाहन में रीवा के लिए रवाना किया गया. जो अभी कुछ देर पहले ही प्रयागराज (इलाहबाद) पहुंचा है. अब वह शुक्रवार की सुबह प्रयागराज से उनके गृह ग्राम रीवा पहुंचेगा एवं राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा.

मध्यप्रदेश के इस जिले में अगर 9 बजे रात के बाद निकलें, तो 14 दिन के लिए भेजे जाएंगे क्वारंटाइन सेंटर

शुक्रवार को होगा अंतिम संस्कार

बता दें दीपक 16 बिहार रेजिमेंट में पदस्थ थें, देश की रक्षा के खातिर उन्होंने भारत-चीन के बीच हुए सैन्य झड़प में देश के लिए अपनी शहादत दी है. शहीद दीपक सिंह का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा. अब कल यानि शुक्रवार को उनका पार्थिव शरीर प्रयागराज से रीवा पहुंचेगा, जिसे आम जन के दर्शन के लिए रखा जाएगा एवं उनका अंतिम संस्कार मनगवां तहसील अंतर्गत ग्राम फरहदी में संपन्न होगा.

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें: Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, Instagram
Next Story