जबलपुर

मध्यप्रदेश के इस जिले में अगर 9 बजे रात के बाद निकलें, तो 14 दिन के लिए भेजे जाएंगे क्वारंटाइन सेंटर

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:24 AM GMT
मध्यप्रदेश के इस जिले में अगर 9 बजे रात के बाद निकलें, तो 14 दिन के लिए भेजे जाएंगे क्वारंटाइन सेंटर
x
रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक बेवजह निकलता है तो उसे 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया जाएगा. कलेक्टर ने यह आदेश बुधवार की रात जारी किया

मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर भरत यादव ने एक आदेश जारी किया है. इस आदेश के अनुसार यदि कोई भी व्यक्ति बिना किसी ठोस कारण के रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक बेवजह निकलता है तो उसे 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया जाएगा. कलेक्टर ने यह आदेश बुधवार की रात जारी किया है.

राज्यसभा चुनाव के पहले बदला सियासी पाला, मध्यप्रदेश में 5 और विधायक भाजपा के खेमे में…

बता दें जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर भरत यादव ने यह आदेश केंद्र सरकार द्वारा घोषित रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक के कर्फ्यू के दौरान घर से बेवजह बाहर निकलने वाले लोगो पर लगाम लगाने के लिए जारी किया है.

कलेक्टर ने पूर्व में जारी आदेश का हवाला देते हुए कहा की कुछ लोग लापरवाही पूर्वक रात 9 बजे बिना किसी ठोस वजह के घुमते हैं. जबकि रात 9 बजे तक सभी दुकाने, बाज़ार बंद करा दी जाती है. अब ऐसे लोगों की जांच की जाएगी एवं उन्हें संस्थागत क्वारंटाइन सेंटरों में 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन करा दिया जाएगा।

पीएम की दो टूक- व्यर्थ नहीं जाएगी शहादत, जबाव मिलेगा, सेनाओं की मोर्चाबंदी बढ़ाई गयी

कलेक्टर के अनुसार रात 9 बजे के बाद अति-आवश्यक सेवा वाले वाहनों, राजस्व, स्वास्थ्य, होमगार्ड, पुलिस एवं सरकारी विभागों के ऐसे कर्मचारी जिन्हे अनुमति मिली हो एवं इनके अलावा मीडिया कर्मियों को ही आवाजाही की अनुमति होगी.

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें: Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, Instagram
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story