रीवा

रीवा में 100 रूपए के लिए दर्जन भर लोगों के बीच खूनी संघर्ष, दो की मौत

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:23 AM GMT
रीवा में 100 रूपए के लिए दर्जन भर लोगों के बीच खूनी संघर्ष, दो की मौत
x
रीवा. आज के समय 100 रूपए की क्या ऐसी कीमत हो सकती है की दर्जनों लोग आपस में एक दुसरे के खून करने पर उतर जाएं? रीवा जिले में एक ऐसी ही घटना

रीवा. आज के समय 100 रूपए की क्या ऐसी कीमत हो सकती है की दर्जनों लोग आपस में एक दुसरे के खून करने पर उतर जाएं? रीवा जिले में एक ऐसी ही घटना घटित हुई है जिसमें महज 100 रूपए की उधारी लेने और देने के चक्कर में खूनी संघर्ष हुआ है, इसमें दो लोगों की मौत हो गई है.

विंध्य की बेटी अन्नपूर्णा की अदा का कायल हुआ बॉलीवुड, जानिए कैसा रहा मायानगरी तक का सफर

घटना जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र के खटखरी गांव में गुरुवार 11 जून को सुबह घटी. जिसमें दो सगे कोरी परिवार के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर उपजे विवाद के चंद मिनटों में दोनो पक्ष एक दूसरे के जान भूखे हो गए. दोनो तरफ से लाठियां बरसने लगी देखते ही देखते दो की मौत हो गई और कई घायल हो गए.

जानकारी मिलने पर घटनास्थल में पहुंची पुलिस एवं इमरजेंसी वाहनों द्वारा घायलों को उपचार के लिए सीएचसी नईगढ़ी में भर्ती कराया गया जहां स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत दो घायलों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. आपसी मारपीट के बीच गंभीर रूप से घायल दो व्यक्तियों की मौत की जानकारी होते ही अस्पताल परिसर सहित पूरे क्षेत्र में सनाका खिंच गया. नईगढ़ी पुलिस ने सभी घायलों को भती कराया जहां डॉटरों द्वारा आनन-फानन उपचार शुरू किया गया.

रीवा में एक और कोरोना पॉजिटिव केस मिला, 39 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

घटना के पीछे मृतकों के बेटों का आपस में 100 रुपए के लेन देने का विवाद है. पहले तो दोनो के बीच बातचीत हुई इसके बाद दोनो ओर से लाठियां निकल आई और एक दूसरे पर टूट पड़े. खूनी संघर्ष दो सगे भाईयों की मौत हो गई. विवाद शुरुकरनावाने वाले देोनो चचेरे भाई घायल हो गए हैं. बीच बचाव करने आई महिलाए भी चोटिल हुई हैं. घटना में आधा दर्जन के घायल होने की जानकारी मिली हैं.

इन्हें बनाया गया हत्या का आरोपी

नईगढ़ी थाना क्षेत्र के खटखरी गांव में एक 11 जून की सुबह दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों में से पहले पक्ष से शिवानंद कोरी पिता भोला कोरी निवासी ग्राम खटखरी, मुकेश कोरी पिता कमलभान कोरी निवासी ग्राम खटखरी, आंनद कोरी पिता छोटा कोरी निवासी ग्राम परासी थाना गढ़ ,भोला कोरी पिता विश्राम कोरी ग्राम खटखरी , कमलभान कोरी पिता महादेव कोरी ग्राम खटखरी, सुनीता कोरी पति छोटा कोरी निवासी ग्राम परासी थाना गढ़ मुन्नी कोरी पति गिरीश कोरी निवासी ग्राम रामपुर थाना मनंगवा एवं दूसरे पक्ष से उमेश कोरी पिता इंद्र लाल कोरी , राजाराम कोरी पिता इंद्र लाल कोरी, रामकरण पिता हिंछलाल कोरी, राजकरण पिता इंद्र लाल कोरी, त्रिवेणी कोरी पिता सहदेव कोरी इद लाल कोरी पिता सहदैव कोरी कृष्ण कुमार कोरी पिता नंदलाल कोरी राजपति कोरी पिता त्रिवेणी कोरी राजेंद्र कोरी पिता इंदलाल कोरी को हत्या का आरोपी बनाया गया है.

मृतक भोला कोरी एवं नंदलाल कोरी के शव की पंचनामा कार्रवाई उपरांत शव का पीएम करा कर अंतिम संस्कार हेतु परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. वही पुलिस द्वारा शेष घायलों एवं विवाद में शामिल लोगों को पूछताछ हेतु थाना लाया गया है जिनसे पूछताछ किया जाना बताया गया है.

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें: Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, Instagram
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story