रीवा

रीवा में एक साल की बच्ची कोरोना संदिग्ध, लक्षण मिलने पर लिया सैंपल, Isolate किया गया

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:21 AM GMT
रीवा में एक साल की बच्ची कोरोना संदिग्ध, लक्षण मिलने पर लिया सैंपल, Isolate किया गया
x
रीवा में इलाज़ के लिए एक बच्ची को भर्ती कराया गया था। चिकित्स्कों के अनुसार बच्ची पर कोरोना के पाए गए हैं। फिलहाल बच्ची को SGMH में Isolate

रीवा में एक साल की बच्ची कोरोना संदिग्ध, लक्षण मिलने पर लिया सैंपल, Isolate किया गया

रीवा। गाँधी स्मारक चिकित्सालय, रीवा में सर्दी खासी के इलाज़ के लिए एक बच्ची को भर्ती कराया गया था। चिकित्स्कों के अनुसार बच्ची पर कोरोना के पाए गए हैं। फिलहाल बच्ची को SGMH में Isolate कर सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है।

विंध्य में मंत्री बनने के लिए एक-दूसरे का पत्ता काटना शुरू, एक सांसद के इशारे में हो रही साजिश

मिली जानकारी के अनुसार कुछ ही दिनों पूर्व गुजरात के सूरत से एक परिवार रीवा आया था। जिसमें एक साल की बच्ची को सर्दी खासी होने की वजह से इलाज़ के लिए गाँधी स्मारक चिकित्सालय रीवा में भर्ती कराया गया।

वहां के चिकित्सकों पर उस बच्ची पर कोरोना के लक्षण मिले हैं। फिलहाल संदिग्ध बच्ची को ISOLATE कर दिया गया है एवं सैंपल ले लिया गया है। शाम तक रिपोर्ट की उम्मीद है। वहीँ बच्ची के माता-पिता का भी सैंपल लिया गया है एवं उन्हें Quarantine कर दिया गया है।

रीवा: 3 बच्चियों के लेकर गहरे कुएं में कूद गई माँ, तीनों मासूमों की मौत

इसके पहले रीवा में दो पॉजिटिव केस डॉ सिंघल के परिवार के थें, जिन्हे 27 अप्रैल को Isolate किया गया था। डॉ सिंघल की बेटी एवं बहन दोनों की रिपोर्ट एक बार फिर से पॉजिटिव आई है।

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story