मध्यप्रदेश

रीवा: जंगल छोड़ घरजमाई बना अजगर, देखिए पूरा वीडियो जो आपको चौका देगा..

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:36 AM GMT
रीवा: जंगल छोड़ घरजमाई बना अजगर, देखिए पूरा वीडियो जो आपको चौका देगा..
x
रीवा: जंगल छोड़ घरजमाई बना अजगर, देखिए पूरा वीडियो जो आपको चौका देगा..रीवा। तराई के अतरैला थाना अंतर्गत बरौहा गांव निवासी मनीष गुप्ता

रीवा: जंगल छोड़ घरजमाई बना अजगर, देखिए पूरा वीडियो जो आपको चौका देगा..

रीवा। तराई के अतरैला थाना अंतर्गत बरौहा गांव निवासी मनीष गुप्ता के घर एक भारी भरकम अजगर ने डेरा जमा लिया। अजगर को देखते ही घर के लोग भाग खड़े हुए और अजगर घर के कमरे जाकर बैठ गया। लोगों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी।

मौके पर पहुंची वन विभाग व पुलिस टीम ने रेस्क्यू कर अजगर को पुनः जंगल में छोड़ दिया है। तब घर के लोगों ने राहत की सांस ली। स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव जंगल से सटा हुआ है जिस कारण जंगली जानवर प्रवेश कर जाते हैं।


रीवा में विकास के नाम पर खोदाई और निर्माण का चल रहा खेल

रीवा। घर बनाकर फिर नींव खोदने की परम्परा रीवा शहर के विकास में काफी समय देखी जा रही है। लगभग दो दशक के अंतराल में शहर की कई सड़कों का कांक्रीटीकरण किया गया। इसके लिए सरकार ने बजट भी खर्च किया। लेकिन उसी सड़क की कुछ दिनों के बाद दूसरे विकास कार्य के नाम खोदाई करा दी गई।

रीवा: जंगल छोड़ घरजमाई बना अजगर, देखिए पूरा वीडियो जो आपको चौका देगा..

शहर की ऐसी कोई सड़क न बची होगी जिसकी निर्माण के बाद नाली के नाम पर, केबिल के लिए खोदाई न की गई और इसके बाद बदहाल छोड़ दिया गया। एक सड़क को दस बार उधेड़ा गया और फिर बनाया गया। कहीं खोदकर छोड़ दिया गया। यह समझ में नहीं आता कि आखिर सड़क का निर्माण जनता की सुविधा के लिए किया जाता अथवा असुविधा के लिए है।

सीधी: भाजपा सांसद के पूर्व प्रतिनिधि के घर छापा, पढ़िए पूरी खबर

दो दशक से लगातार सड़कों का कांस्ट्रक्सन चल रहा है। वर्तमान में रतहरा से चोरहटा मार्ग का निर्माण कार्य जारी है। वहीं बीच में ओवरब्रिज का निर्माण भी चल रहा है। जिससे आवागमन में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

कटनी से मैहर आ रहा हाइवा ब्रिज से पलटा, पढ़िए पूरी खबर

महंगाई के बीच कोरोना वैक्सीन का लालीपाप, पढ़िए पूरा मामला

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like करे

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story