मध्यप्रदेश

एमपी के मंत्री ने स्वागत से किया इंकार, कहा मुझे फूल-माला के बजाया दें 20 रूपये, खर्च होगा कन्याओ के...

Aaryan Dwivedi
19 Feb 2021 8:00 PM GMT
एमपी के मंत्री ने स्वागत से किया इंकार, कहा मुझे फूल-माला के बजाया दें 20 रूपये, खर्च होगा कन्याओ के...
x
ग्वालियर। कुछ खास क्रिया कलाप के लिए पहचान बना चुके मध्य प्रदेश के उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने एक बार फिर प्रथा से हटकर कुछ नया किया है। उन्होने अपने स्वागत के लिए फूल माला के बजाय लोगों से 20 रूपये की मांग कर दी। और कहा कि इस पैसे से गरीब बेटियो के कल्याण में खर्च करवाया जायेगा। 

एमपी के मंत्री ने स्वागत से किया इंकार, कहा मुझे फूल-माला के बजाया दें 20 रूपये, खर्च होगा कन्याओ के...

ग्वालियर। कुछ खास क्रिया कलाप के लिए पहचान बना चुके मध्य प्रदेश के उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने एक बार फिर प्रथा से हटकर कुछ नया किया है। उन्होने अपने स्वागत के लिए फूल माला के बजाय लोगों से 20 रूपये की मांग कर दी। और कहा कि इस पैसे से गरीब बेटियो के कल्याण में खर्च करवाया जायेगा।

मंत्री जी कि इस नई प्रथा की जहां चारों ओर तारीफ हो रही है तेा वहीं कई लोग पूरी जानकारी न होने पर इसे अनुचित और परंपरा के विपरीत भी कह रहे हैं। कार्यक्रम में पहुचे मंत्री ने स्वागते में लोगो द्वारा माला पहनाऐ जाने पर इसे इंकार कर दिया और कहा कि इस फूल माला मंे जितना पैसा खर्च किया जाता है। उसके बजाय मुझे 20 रूपये दे दीजिये। मै इन पैसो को गरीब कन्याओं के विवाह में खर्च करूंगा।

मंत्री जी का अब स्वागत में बदला हुआ रूप देखकर सभी हैरान रह गये। वहीं बताया जाता है कि इसके बाद पैसा देकर स्वागत करने की परंपरा तुरंत ही शुरू हो गई। जानकरी के आनुसार चंैम्बर आफ कामर्स में आयोजित बिजली शिविर में मंत्री तोमर पहुंचे थे। मंत्री जी का इस दौरान स्वागत करने के लिए चैम्बर के कार्यकर्ता फूल माला का इंतजाम किये हुए थें लेकिन इसे स्वीकार नही किया। ऐसे मे चेम्बर के कार्यकर्ताओं ने 50-50 रूपये देकर भी स्वागत और सहयोग किया।

श्री तोमर का कहना था कि वह फूल माला महंगे गुलदस्ते के स्वागत में काफी पैसा बरबाद होता है। अगर इस पैसे के एक छोटे से हिस्से को स्वागत के समय दान स्वारूप दिया जाय तो इससे प्रदेश की गरीब कन्याओ के विवाह के समय सहयोग किया जा सकता है। उन्होने बताया कि यह पैसा जन कल्याण संघर्ष समिति के कोष में जमा करवाया जायेगा।

Next Story