
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- MP : IAS के संपर्क में...
MP : IAS के संपर्क में आये 500 कर्मचारी को CORONA का डर

MP : IAS के संपर्क में आये 500 कर्मचारी को CORONA का डर
भोपाल । MP सरकार के IAS अधिकारी डॉ. जे विजय कुमार में CORONAVIRUS की पुष्टि हो चुकी है। उन्हें चिरायु मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। इसके अलावा उनके परिवार को होम वारेंटाइन कर दिया गया है। वहीं दूसरी ओर करीब 500 कर्मचारी ऐसे हैं, जो स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत हैं और आईएएस विजय कुमार के साथ काम करते हैं।
REWA : शीघ्र ही विद्युत इंजन के साथ चलेगी Rewanchal Superfast, 110 KM की होगी रफ़्तार
इनमें सतपुड़ा भवन स्थित संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं कार्यालय, जेपी अस्पताल परिसर में बना आईईसी बयूरो कार्यालय और अरेरा हिल्स स्थित हेल्थ कॉरपोरेशन के कर्मचारी शामिल हैं। यहां लगभग 500 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं।
आईएएस विजय कुमार का इन कार्यालयों में प्रतिदिन का आना-जाना था। जब से यहां के कर्मचारी को पता चला है कि विजय कुमार का सैंपल पॉजीटिव आया है। इन कर्मचारी में अजीब सा डर बैठ गया है।
आईएएस की नहीं है कोई ट्रेवल हिस्ट्री
जानकारी अनुसार आईएएस जे विजय कुमार की कोई ट्रेवल हिस्ट्री अब तक स्वास्थ्य विभाग को नहीं मिली है। सीएमएचओ कार्यालय के लोग अब विजय कुमार के कॉंटेट हिस्ट्री की तलाश कर रहे हैं। यह पता लगाया जा रहा है कि बीते एक से दो सप्ताह में वह किस किस से मिले और कहां कहां गए।
घर सहित कॉलोनी को किया सील :
नोवल कोरोना की रोकथाम के लिए बने प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जिला प्रशासन ने आईएएस विजय कुमार के निवास स्थान फॉच्र्यून प्राइड ओरा मॉल गुलमोहर को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया है। अब इस क्षेत्र में अगले 14 दिन तक कोई नहीं आएगा और न कोई इस क्षेत्र से बाहर जाएगा। यहां के रहवासियों को प्रतिदिन अपना हेल्थ चैकअप कराना होगा।
क्षेत्रों को सील करने के बाद नगर निगम को जिमेदारी दे दी गई है कि वह कंटेंनमेंट क्षेत्र को सेनिटाइज करे। इसके साथ ही एरिया को जोडऩे वाले रास्तों को सील कर दिया गया है। अतिआवश्यक वस्तु लाने के अतिरित किसी को बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी। एपीसेन्टर घर के आसपास के सभी 50 घरों में मास्क, हाथ धोना, पीपीई गाइड लाइन का पालन करना सबके लिए जरूरी कर दिया गया है।